उत्तर बिहार में बहने वाली अधिकतर नदियां या तो खतरे के निशान के पार हैं या उसके आसपास। कई इलाके जलमग्न हैं। इस बीच मंगलवार की दोपहर एक बार फिर उत्तर बिहार के कई जिलों में मानसून सक्रिय हो गया। इसका परिणाम यह रहा कि दोपहर में मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। इससे बाढ़ पीडि़त सशंकित हो गए हैं। उन्हें यह चिंता सता रही है कि पिछली बार वाली स्थित फिर न हो जाए। जब करीब नौ दिनों तक लगातार बारिश होती रही और पूरा इलाका बाढ़ के पानी की चपेट में आ गया। अगर वैसी स्थिति होती है तो राहत शिविरों व बांधों पर रुके हुए लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ जाएंगी। सरकार की आेर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य में भी इससे बाधा उत्पन्न होगी।

इसी तरह से मधुबनी शहर सहित जिले के कई हिस्से में हल्की वर्षा हुई है। इससे जिले के अधिकांश हिस्से में विस्थापित बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ गई है। उसी तरह से बेतिया से भी बारिश होने की सूचना मिल रही है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.