मुम्बई में बिहार के सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का मामला अभी सुर्खियाें में ही है कि बाॅलीवुड में स्ट्रगल कर रहे मुजफ्फरपुर के अक्षत उत्कर्ष की संदिग्ध स्थिति में माैत हाे गई। उसके परिजनाें ने हत्या का आराेप लगाते हुए मुम्बई पुलिस पर असहयाेग करने का आराेप लगाया। कहा कि मुम्बई पुलिस ने एफआईआर की काॅपी नहीं दी। मुम्बई गए चाचा का बयान दर्ज नहीं किया।
#AD
#AD
परिजनाें ने मांग की है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। अक्षत भाेजपुरी फिल्म लिट्टी चाेखा में फाइटिंग सीन पर काम कर रहा था। उसे 4 अक्टूबर काे शूटिंग के लिए इलाहाबाद जाना था। न्यू एरिया सिकंदरपुर नाला राेड निवासी अक्षत उत्कर्ष की लाश मुम्बई के अंधेरी वेस्ट के आरटीओ लेन स्थित गाेकुल बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 116 में 27 सितंबर की रात फंदे से लटकती हुई मिली।
मुम्बई पुलिस ने जांच के लिए अक्षत का माेबाइल जब्त कर लिया है। माैत से करीब चार घंटा पहले उसने पिता व घर के अन्य लाेगाें काे काॅल कर बात की थी। तब वह काफी खुश था। जेनरेटर से बिजली सप्लाई का व्यवसाय करने वाले विजयंत किशाेर उर्फ राजू चाैधरी का अक्षत इकलाैता संतान था।
बिहार के नेताओं से काॅल कराई तब पुलिस ने शाम में कराया पाेस्टमार्टम
चाचा विक्रांत किशाेर ने बताया कि अक्षत का शव का 24 घंटे बाद भी पुलिस ने पाेस्टमार्टम नहीं कराया था। हम लाेग मुम्बई पहुंचे और पाेस्टमार्टम के लिए बिहार के कई नेताओं से मुम्बई पुलिस अधिकारियाें काे काॅल करवाया, तब देर शाम में आनन-फानन में पाेस्टमार्टम कराया गया। पाेस्टमार्टम के लिए उपकरण भी खरीद कर हमलाेगाें से ही मंगवाया गया। काेकिला वेन थाना के एसएचओ ने लीपापाेती की पूरी काेशिश की, उन्हाेंने मेरा बयान नहीं लिया।
पिता ने कहा – स्नेहा ने मुझसे झूठ बाेला, बताया अक्षत काे एम्बुलेंस में ले गई पुलिस
राजू चाैधरी ने बताया कि अक्षत की रूम पार्टनर ने काॅल कर उनसे झूठ बाेला। उसने 27 सितंबर की रात काॅल कर बताया कि अक्षत काे एम्बुलेंस में लाद कर पुलिस ले गई। लेकिन उसी रात स्नेहा ने बेंगलुरू में रह रहे उनके भगिना काे काॅल कर बताया कि अक्षत ने आत्महत्या कर ली है। इस तरह उसकी भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है।
परिजनों ने उठाए ये सवाल
- चार घंटा पहले पिता व घर के लाेगाें से बात की तब वह काफी खुश था, अचानक कैसे अात्महत्या कर लेगा
- रूम पार्टनर स्नेहा चाैहान उसी फ्लैट के पास वाले कमरे में थी, आखिर अक्षत ने फंदा लगाया ताे उसे कैसे पता नहीं चला
- अक्षत का शव पंखे में गमछा के फंदा से लटक रहा था लेकिन उसका शरीर बेड पर इस तरह टिका था जैसे वह बैठा हुआ हाे
- शरीर जब बेड पर टिका था ताे कैसे हाे सकती है माैत
- साेसायटी के सचिव और अन्य लाेगाें ने घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव काे फंदे से क्याें उतारा
- पुलिस ने कमरे काे क्याें सील नहीं कराया, एफएसएल से जांच क्याें नहीं कराई, हत्यारे साक्ष्य मिटा सकते है
- स्नेहा या साेसायटी के लाेगाें से बात के दाैरान ट्रेनर अभिनव चतुर्वेदी चाचा विक्रांत किशाेर की क्याें छुपकर सुन रहा था बातें
- 27 सितंबर की सुबह माेबाइल पर अकांक्षा दूबे का अक्षत के साथ हुआ झगड़ा, पेटीएम से लेन देन की कराई जाए जांच
रूम पार्टनर, एक्टिंग ट्रेनर, लखनऊ की महिला मित्र और साेसायटी के सचिव पर साजिश से हत्या करने का आराेप
शव के साथ मुम्बई से लाैटे अक्षत के चाचा विक्रांत किशाेर ने हत्या का दावा करते हुए मुम्बई पुलिस पर लीपापाेती करने का आराेप लगाया है। कहा कि नाेएडा निवासी रूम पार्टनर स्नेहा चाैहान, लखनऊ निवासी अक्षत की दाेस्त आकांक्षा दूबे और एक्टिंग के ट्रेनर अभिनव चतुर्वेदी ने मिलकर साजिश रचकर हत्या की है।
अक्षत जब मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था तब से आकांक्षा दूबे से उसकी दाेस्ती थी। रविवार 27 सितंबर की रात करीब साढ़े बारह बजे स्नेहा चाैहान ने काॅल कर अक्षत की माैत की जानकारी उसके फुफेरे भाई काे दी। साेमवार की सुबह मुजफ्फरपुर से उसके चाचा विक्रांत किशाेर और रिश्तेदार पंकज आनंद मुम्बई के लिए निकल गए।
अक्षत ने पिता से अंतिम बार कहा कृष्णा देखकर खाना खा लीजिए ताे काॅल करते हैं, फिर आई माैत की खबर
विजयंत किशाेर उर्फ राजू चाैधरी ने बताया कि 27 सितंबर की रात करीब पाैने आठ बजे अक्षत ने काॅल किया था। पूछा था कि पिता जी आपने कृष्णा सीरियल देख लिया। मैंने जवाब दिया अब देखेंगे। तब उसने कहा था कि सीरीयल देख कर खाना खा लीजिए फिर काॅल करेंगे। लेकिन, उसके बाद उसका माेबाइल बंद हाे गया। फिर रात में उसकी माैत की खबर आई।
जवान बेटे की अर्थी काे पिता ने जब कंधा दिया ताे सिकंदरपुर में मचा काेहराम: घर पर शव पहुंचते ही काेहराम मच गया। पिता ने जब जवान बेटे की अर्थी काे कंधा दिया ताे माैजूद लाेगाें की आंखें भी नम हाे गईं। इकलाैते बेटे का शव देखते ही मां बेबी देवी गश खाकर गिर पड़ी।
Input: Dainik Jagran