मुजफ्फरपुर जिले के सभी 11 विधायकों ने आज यानि 10 जुलाई को अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधि को स्थायी करने की सिफ़ारिश करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। विधायकों ने यह स्वीकार किया है कि इंटरमीडिएट में अतिथि शिक्षकों के आने बाद परिणाम में गुणात्मक परिवर्तन हुआ है।
उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हिमांशु राज ने सभी विधायकों को इस अनुशंसा हेतु धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षकों ने कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर इंटरमीडिएट व मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन किया जिससे बोर्ड ससमय परिणाम घोषित कर पाई। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अतिथि शिक्षक सदैव सरकार के हर आदेश का अनुपालन करते रहें हैं अतः अब राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वें इन शिक्षकों को उचित पारितोषिक मिलना चाहिए। इस क्रम में उन्होंने सरकार से शिक्षकों के सेवाकाल को स्थायी (60 वर्ष) तथा मानदेय को भी स्थायी करने की मांग की है।