अब जंक्शन व ट्रेनों में टिकट चेकिंग करने वाले टीटीई की ऑनलाइन निगरानी होगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई। अधिकारी प्रतिदिन कार्यस्थल पर पहुंचकर चेकिंग में तैनात कर्मियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है।
बताया गया कि स्क्वायड में तैनात टीटीई का अगले दिन कार्य करने का प्रोग्राम तैयार किया जाता है, लेकिन अचानक उसमें वे बदलाव कर देते है। इससे कई टीटीई निर्धारित प्रोग्राम में ड्यूटी नहीं कर स्टेशन पर चेकिंग करने की रिपोर्ट भेजकर खानापुरी करते है। अधिकारी के पास शिकायत आने पर नई व्यवस्था की गई। रेल अधिकारी ने टिकट चेकिंग करवाने वाले इंचार्ज को कार्यस्थल की फोटो खींचकर भेजने का आदेश दिया है। सिस्टम में अंकित टीटीई का नाम व कार्यस्थल पर तैनात कर्मी के नाम की मिलान करेंगे। नहीं मिलने पर टीटीई पर कार्रवाई होगी। सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सहायक वाणिज्य प्रबंधक से प्रत्येक दिन टिकट चेकिंग की फोटो मंगवाई जाएगी। टीटीई निर्धारित स्टेशन या ट्रेन में चेकिंग करते है या नहीं इसकी जांच होगी। इससे टीटीई अपने मुख्यालय में ही रहकर टिकट चेकिंग में बेटिकट यात्रियों से जुर्माने की राशि वसूली की रिपोर्ट तो तैयार नहीं कर लिया। इसकी जानकारी मिल सकेगी।