अब रसोई गैस लेने के लिए मनमानी समय पर उपभोक्ता ऑनलाइन नंबर नहीं लगा सकते हैं। इंडियन ऑयल ने पूर्व में नंबर लगाने के लिए 21 दिन के गैप के प्रावधान काे खत्म कर दिया था। हालांकि, शनिवार काे इंडियन ऑयल ने लॉकडाउन के कारण लाेगाें की ओर से रसोई गैस की जमाखोरी करने का मामला पाया है। इसे देखते हुए विभाग ने अब रसोई गैस लेने के 15 दिनों के बाद ही ऑनलाइन नंबर लगने की व्यवस्था की है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय अधिकारी अमन विश्वकर्मा ने बताया, लाॅक डाउन की स्थिति में लाेग गैस लेने के तुरंत बाद दूसरा सिलेंडर लेने के लिए नंबर लगा रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में गैस एजेंसियों के पास बैकलाॅग हाे रहा है। इसके साथ ही हाेम डिलेवरी हाेने की जानकारी देने, गाेदाम व एजेंसी पर आने से मना करने के बाद भी लाेग सिलेंडर लेकर गोदाम पहुंच जाते हैं। वहीं, वेंडरों से भी जबरन गैस लेने का प्रयास करते हैं। इस स्थिति काे देखते हुए इंडियन ऑयल ने अब ग्राहकों काे रसोई गैस लेने के 15 दिन के बाद दूसरा नंबर लगाने का निर्णय लिया है। नंबर लगाने के दाे-तीन दिन बाद सिलेंडर की हाेम डिलेवरी हाेगी।
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me. More by Santosh Chaudhary