BIHAR
अलर्ट! बिहार में वैक्सीन लेने के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका कोरोना पीड़ित, पटना एम्स में तोड़ा दम

गया के कोंच प्रखंड की रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका कुमारी विंध्यवासिनी देवी की कारोना से मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर पटना एम्स में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें 12 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था।
मौत के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने विंध्यवासिनी देवी की कोरोना से मौत की पुष्टि की है। मृतका के पति सत्येन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी कोरोना टीका का दो डोज ले चुकी थीं। उन्होंने पहला डोज चार फरवरी को और दूसरा डोज छह मार्च को लिया था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पति के मुताबिक एम्स में 17 मार्च को हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। गया के डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि सेविका के मौत की बात सामने आयी है। इन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। मौत का कारण केवल कोरोना ही है या कुछ और इसकी भी जानकारी ली जा रही है।
Input: Live Hindustan
BIHAR
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी बिहारी गर्ल संचिता बसु, टिकटॉक ने दिलाई थी पहचान

बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव से निकल संचिता बसु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है. वो साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. बिहार की बेटी और गांव की लड़की के लिए बड़ी उपलब्धि है.
संचिता बसु साउथ फिल्म से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के रूप में कर रही है. इंटरनेट पर धूम मचा रही संचिता बसु ने पहले तो टिकटॉक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई. उसके बाद स्नेक एप पर सिंगिंग एवं डांस के क्षेत्र में उनके 11 मिलियन फॉलोवर्स हैं. एक छोटे से गांव से निकली इस लड़की की इस प्रतिभा के सभी लोग कायल हो चुके हैं.
साउथ मूवी के साथ उसने कुछ प्रोजेक्ट साइन किया है जो हैदराबाद व मुंबई में सूट होगा. मुंबई में भी कुछ गाने की शूटिंग पूरी करनी है साउथ सीरियल में भी काम मिला है. संचिता के मुताबिक, कोरोना के लिए फिर से उड़ना है.. शीर्षक से आए गीत में भी उसने अभिनय किया है. फिलहाल संचिता माऊंट कार्मेल स्कूल, भागलपुर में 10 वी की छात्रा हैं.
Input: Prabhat Khabar
BIHAR
इन राज्यों से बिहार आने वाले यात्री ध्यान दें, आपको 72 घंटे पूर्व देनी होगी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट

विमान से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए अब कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है। वह भी यात्रा करने के 72 घंटे पहले जांच करानी होगी। रिपोर्ट भी निगेटिव होनी चाहिए, तभी वह प्लेन से आ पाएंगे। खासकर महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, दिल्ली और पंजाब से आने वाले यात्रियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में पटना एयरपोर्ट प्रशासन को पत्र भेजा है। बाहर से आने वाले यात्री 10 दिनों तक होम क्वारंटाइन में भी रहेंगे।
डीएम द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेज हो गया है, वहां से बिहार आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही ऐसे यात्रियों की बोर्डिंग की जाएगी। डीएम ने पटना एयरपोर्ट प्रशासन से कहा है कि वे अपने स्तर से इन राज्यों के एयरपोर्ट प्रशासन को अवगत करा दें, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों के पास रिपोर्ट हो।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर कभी-कभी एक साथ दो से तीन विमान उतरते हैं। ऐसे में यात्रियों की कोरोना की जांच करना काफी कठिन हो जाता है। इसीलिए बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दिया गया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। डीएम द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जो यात्री इन राज्यों से यात्रा करके आते हैं, उन्हें 10 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाए।
Input: Live Hindusthan
MUZAFFARPUR
गायघाट के शिवदाहा अग्निकांड में पीड़ितों को अबतक नहीं मिला है कोई सरकारी सहायता, लाखों की हुई थी क्षति

गायघाट। मंगलवार को हुए शिवदाहा एक ही परिवार के पांच घरों में भीषण अग्निकांड में अबतक पीड़ितों को कुछ सरकारी सहायता नहीं दी गई है।इससे पीड़ित परिवार में काफी आक्रोश व्याप्त है।सरकारी तंत्र द्वारा अबतक सहायता न कोई पॉलीथिन शीट वयवस्था नहीं होने पर अग्नि पीड़ीतो में नाराज़गी हैं। पीड़ित ने बताया कि केवल राजस्व कर्मियों को भेजकर क्षति का आकलन किया गया है। लेकिन सरकार द्वारा कुछ भी अबतक नही मिल पाया है।पीड़ित बीरेन्द्र दास ने बताया कि थाने में आवेदन देकर सनहा दर्ज करा दिया है। सीओ राघवेन्द्र राघवन ने बताया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय बंद होने के छूट्टी पर थे। जल्द से जल्द गुरूवार को सभी सरकारी सहायता पीड़ितों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बता दें मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण पांच घर जलकर राख हो गया था। इस आगलगी की घटना में लगभग चार लाख रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।आग लगने से घर में रखे राशन के सामान, कपड़े, बाईक के कागजात और बर्तन आदि जल गए। पीड़ित ने बताया कि आग की वजह से उनके घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अब ऐसी स्थिति हो गई है कि खाने के लिए चावल भी नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि इससे उनके मह्त्वपूर्ण कागजात भी जल गए। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई। जानकारी मिलने पर बुधवार को कई पंचायत के भावी प्रत्याशी उनके घर पहुंचे।स्थानीय मुखिया अरूण पंडित भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पांच हजार नकद देकर उन्हें सहयोग करने किया।
-
VIRAL4 weeks ago
पबजी खेलते हुआ था प्यार, हिमाचल से वाराणसी पहुंची महिला, युवक निकला कक्षा 2 का छात्र
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर में नौ जगहों पर बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, इसमें कहीं आपका इलाका तो नहीं
-
INDIA4 weeks ago
SBI, HDFC बैंक में हैं खाता तो हो जाएं सावधान! चेतावनी जारी की गई
-
HEALTH4 days ago
ये 5 लक्षण मुंह पर दिखें तो तुरंत करवा लें जांच, हो सकता है कोरोना
-
BIHAR3 weeks ago
दरभंगा एयरपोर्ट पर जादूगर का साया, एक विमान फिर गायब
-
INDIA3 weeks ago
ये 4 बैंक जल्द ही सरकारी से प्राइवेट हो सकते हैं! करोड़ों ग्राहकों पर क्या होगा असर?
-
INDIA3 weeks ago
होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें
-
TRENDING3 weeks ago
मिट्टी का तेल सिर पर छिड़ककर बाल सीधे करने के प्रयास में लड़के की मौत