अमेजन प्राइम के सीरीज मिर्जापुर 2 का जिस बेसब्री से फैंस को इंतजार था वो आखिर खत्म होने वाला है. सोमवार को मिर्जापुर 2 के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई. लेकिन इस अनाउंसमेंट के दूसरे दिन ही मिर्जापुर 2 को बॉयकॉट करने की मांग भी अचानक उठने लगी. भला जिस सीरीज को देखने की ललक पिछले दो साल से थी, उसके लिए अचानक इतनी नफरत कैसे. तो जवाब है सीरीज के एक्टर अली फजल का एक पुराना ट्वीट.
Ali Fazal and his leftist gang instigated crowd to protest against CAA & NRC
which turned into anti hindu riot in delhi.Even though CAA has nothing to do with Indians
Still these leftist ran propoganda.
For me Country > Mirzapur#BoycottMirzapur2 pic.twitter.com/L5wYTlsPcv— Aditya Panwar (@iadityapanwar) August 25, 2020
दरअसल, पिछले साल CAA प्रोटेस्ट के समय अली फजल ने अपने शो मिर्जापुर का एक डायलॉग तंज के तौर पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- ‘शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है.’. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘याद रखें- अगला कदम ये साबित करना नहीं कि ये एक शांतिपूर्ण आंदोलन था बल्कि इसकी जांच करना और असली घुसपैठियों से पर्दा उठाना जो बाहर से इस आंदोलन में घुसे और हिंसा की.’. हालांकि अली ने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे.
Farhan Akhtar is the executive producer of #Mirzapur2.One more reason to avoid this series..Aur haan,Sab yaad rakhha jayega💯💯..#BoycottMirzapur2
— Anand (@AnandBoltoy) August 25, 2020
One of the best web series.
But desh se badhkar kuch nahi. pic.twitter.com/IeavD2Hi3f— 100mya (@saumyakumary) August 25, 2020