एक तरफ कोरोना वायरस जहां पूरी दूनिया में अपना पैर पसार चुका है तो वहीं दूसरी तरफ लोग इतना ज्यादा खौफजदा हैं कि जांच से बच रहे हैं और अस्पताल में अकेले इलाज कराना नहीं चाह रहे हैं.
Nagpur: 5 #COVID19 suspects escaped from isolation ward of Mayo Hospital. S Suryavanshi, Sub-Inspector Nagpur police station says, "One of them had tested negative, reports of other 4 were awaited. We have traced them & they will be brought back to hospital by the administration" pic.twitter.com/GOsOLfzrcs
— ANI (@ANI) March 14, 2020
इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी खबर आई है. नागपुर के एक अस्पताल से कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज भाग गए हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार 13 मार्च की देर रात कोरोना के पांच संदिग्ध अस्पताल से फरार हो गए. जिसके बाद पूरे नागपुर में अलर्ट घोषित किया जा चुका है और सभी संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
खबर के मुताबिक नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना के लक्षण देखें जाने के बाद पांच संदिग्ध को भर्ती कराया गया था,जहां से सभी देर रात भाग निकले. जिसके बाद पुलिस को हाई अलर्ट पर तैनात कर दिया गया है. पूरे शहर में नाकाबंदी कर सभी की खोज की जा रही है.