मुजफ्फरपुर। शहर से सटे अहियापुर थाना के जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के निकट भूमि विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर के दो ग्रुपों में जमकर भिड़ंत हुई। जिसमें दस राउंड से अधिक फायरिग की गई। एक पक्ष के बालूघाट निवासी प्रॉपर्टी डीलर शिवेंद्र झा को गोली लगी है। शिवेंद्र कांग्रेस नेता ओम प्रकाश झा का भाई है। उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शक्ति दिखाने को लेकर जमकर हथियारों का प्रदर्शन किया गया। सूचना पर अहियापुर, नगर व मिठनपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देख प्रॉपर्टी डीलर की ओर से आए बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस ने चार बाइक व एक एयर गन जब्त किया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक एयरगन व चार बाइक जब्त की है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जम न को लेकर चल रहा विवाद : घायल शिवेंद्र प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के निकट उसने अपने मित्र सुनील के साथ मिलकर तरियानी के जमीन मालिक से एग्रीमेंट कराया है। इस जमीन पर अखाड़ाघाट के एक भूस्वामी ने मालिकाना हक का दावा किया है। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। रविवार को वह जमीन देखने गया था। उसी समय उस पर हमला किया गया। दर्जनों की संख्या में वहां पहले से हमलावर मौजूद थे। लगभग एक दर्जन चक्र फायरिग की गई। शिवेंद्र के गर्दन व सीना को निशाना बनाकर फायरिग की गई। छिपने के कारण गोली कंधे में लगी। उसने सहबाजपुर के कुछ प्रॉपर्टी डीलर पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD