जिले में अपराधियों का तांडव जारी है। मंगलवार की दोपहर अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट में अपराधियो ने ऑटो चालक टुल्लू राय को गोली मारकर भाग निकला। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था मे टुल्लू को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार टुल्लू अहियापुर थाना क्षेत्र के आदम छपरा गाँव के रहने वाले है और वह पेसे से ऑटो चलाते है। घटना के संबंध में परिजनों से बताया कि वह आज सुबह ऑटो लेकर बाजार निकले थे।

अचानक ऑटो खराब हो जाने के बाद उन्होंने ऑटो को बखरी चौक पर खड़ा कर किसी ड्राइवर से मिलने सुधा डेयरी जा रहे थे। इसी क्रम में संगमघाट के समीप जिस ऑटो में टुल्लू बैठे थे। उस ऑटो से एक बाइक को हल्की ठोकर हो गयी। जिसके बाद बाइक सवार अपराधियो ने ऑटो में बैठे टुल्लू को गोली मार भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। वही घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है।

Input: Dainik Jagaran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD