SPORTS
आईसीसी ने विराट कोहली को चुना दशक का बेस्ट खिलाड़ी, एमएस धोनी को भी मिला खास अवॉर्ड

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साेमवार को आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए विराट कोहली को दशक का बेस्ट खिलाड़ी चुना है। इसके अलावा उन्हें दशक का बेस्ट वनडे खिलाड़ी भी चुना गया है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काे आईसीसी ने खेल भावना पुरस्कार से नवाजा है। इसके अलावा आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को दशक का बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को दशक का बेस्ट टी-20 खिलाड़ी चुना है। महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को दशक की बेस्ट महिला क्रिकेटर के अलावा दशक की बेस्ट टी-20 और वनडे महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला है। आईसीसी ने रविवार को दशक की बेस्ट वनडे, टी20 और टेस्ट टीम को चुना था। भारत के पूर्व खिलाड़ी महेेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने वनडे और टी20 दोनों ही टीम का कप्तान बनाया था। इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी की तीनों ही टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। आईसीसी ने महिला क्रिकेट की भी दशक की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था, जिसमें मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने जगह बनाई।
All Updates-
2:35 PM: आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को दशक की बेस्ट महिला खिलाड़ी के अवॉर्ड से भी नवाजा है।
The phenomenal Ellyse Perry wins the Rachael Heyhoe Flint Award for ICC Female Cricketer of the Decade 🙌
🏏 4349 international runs during the #ICCAwards period
☝️ 213 wickets
🤯 Four-time @T20WorldCup champion
🏆 @CricketWorldCup 2013 championA clean sweep for Perry ⭐ pic.twitter.com/yc9GjGBlFS
— ICC (@ICC) December 28, 2020
2:25 PM: ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी बने दशक की बेस्ट महिला टी-20 और वनडे खिलाड़ी।
🇦🇺 ELLYSE PERRY is the ICC Women’s T20I Cricketer of the Decade 👏👏
🏏 1155 runs at 30.39 in the #ICCAwards period
☝️ 89 wickets at 20.64
🏆 ICC @T20WorldCup champion in 2012, 2014, 2018 and 2020 🤯What a superstar! pic.twitter.com/V9ZRrPfZjK
— ICC (@ICC) December 28, 2020
2:22 PM: महेंद्र सिंह धोनी को मिला दशक का खेल भावना पुरस्कार।
🇮🇳 MS DHONI wins the ICC Spirit of Cricket Award of the Decade 👏👏
The former India captain was chosen by fans unanimously for his gesture of calling back England batsman Ian Bell after a bizarre run out in the Nottingham Test in 2011.#ICCAwards | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/3eCpyyBXwu
— ICC (@ICC) December 28, 2020
2:20 PM: विराट कोहली बने दशक के बेस्ट पुरुष खिलाड़ी।
The incredible Virat Kohli wins the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade 🙌
🏏 Most runs in the #ICCAwards period: 20,396
💯 Most hundreds: 66
🙌 Most fifties: 94
🅰️ Highest average among players with 70+ innings: 56.97
🏆 2011 @cricketworldcup champion pic.twitter.com/lw0wTNlzGi— ICC (@ICC) December 28, 2020
Input: Live Hindustan
SPORTS
यूसुफ पठान ने लिया संन्यास, सचिन-धोनी और गौतम गंभीर पर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए, वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे. यूसुफ पठान ने 2 वनडे शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके. यूसुफ ने 33 वनडे और 13 टी20 विकेट भी अपने नाम किये.
I thank my family, friends, fans, teams, coaches and the whole country wholeheartedly for all the support and love. #retirement pic.twitter.com/usOzxer9CE
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) February 26, 2021
यूसुफ पठान ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने बेहद ही भावुक संदेश पोस्ट कर अपने फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया. यूसुफ पठान ने लिखा, ‘मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी. मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी. मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैं अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला. लेकिन आज कुछ अलग है. आज कोई वर्ल्ड कप या आईपीएल फाइनल नहीं है लेकिन ये उतना ही अहम दिन है. आज बतौर क्रिकेटर मेरे करियर पर पूर्ण विराम लग रहा है. मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान करता हूं.’
दो वर्ल्ड कप जीतना, सचिन को कंधे पर उठाना खास लम्हा
यूसुफ पठान ने अपने पोस्ट में दो वर्ल्ड कप जीतने और सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाने वाले पल को करियर का यादगार लम्हा बताया. बता दें यूसुफ पठान साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे. यूसुफ पठान ने लिखा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू एमएस धोनी, आईपीएल डेब्यू शेन वॉर्न और घरेलू क्रिकेट में डेब्यू जैकब मार्टिन की कप्तानी में किया. पठान ने अपने तीनों कप्तानों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही यूसुफ पठान ने केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को भी शुक्रिया कहा जिनकी कप्तानी में केकेआर दो बार आईपीएल चैंपियन बनी.
यूसुफ पठान का करियर
यूसुफ पठान ने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.46 की औसत से 4825 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 11 शतक निकले. यूसुफ ने 199 लिस्ट ए और 274 टी20 मैच भी खेले. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 शतक और टी20 में एक शतक लगाया. यूसुफ पठान के आईपीएल करियर की बात करें तो इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 174 मैचों में 3204 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक और एक शतक लगाया.
Source : News18
SPORTS
ECB अधिकारियों ने BCCI से कहा-हमारे बल्लेबाज सीधी गेंदों पर आउट हुए

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। मुकाबला दो दिन में ही खत्म हो गया। इससे देश-विदेश में टीम इंडिया की तारीफ तो हो रही है, लेकिन साथ ही मोटेरा की पिच की जमकर आलोचना भी हो रही है। यहां तक कहा गया कि BCCI ने दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तो बना लिया लेकिन उसे टेस्ट मैच के लायक पिच बनाना नहीं आया।
आशंका थी कि इंग्लैंड की टीम और वहां का क्रिकेट बोर्ड मोटेरा की पिच की शिकायत कर सकते हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इंग्लैंड पिच को लेकर हो-हल्ला मचाने के मूड में नहीं है। न ही पिच को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत की जाएगी।
BCCI के शीर्ष अधिकारी की हुई ECB के CEO और चेयरमैन से बात
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बोर्ड में काफी ऊंचे पद पर मौजूद अधिकारी की टेस्ट मैच के बाद ECB के CEO टॉम हैरिस और चेयरमैन इयान वाटमोर से बात हुई है। दोनों का यही कहना है कि पिच खराब नहीं थी। ज्यादातर बल्लेबाज सीधी गेंद पर आउट हुए न कि टर्निंग बॉल पर। इस पिच पर इससे बेहतर बल्लेबाजी की जा सकती थी।
पिच खराब तो बिना विकेट खोए 49 रन कैसे बने
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पिच की आलोचना को निराधार बताया। उन्होंने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि अगर पिच खराब थी तो भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 49 रन कैसे बना लिए। इसके अलावा भारतीय टीम अपनी पहली पारी में एक समय 2 विकेट पर 98 रन बना चुकी थी। खराब पिच पर यह संभव नहीं है।
जो रूट ने पिच को नहीं गेंद की को ठहराया जिम्मेदार
इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने भी हार का ठीकरा पिच पर नहीं फोड़ा है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि गेंद पर लैकर के एक्स्ट्रा लेयर ने परेशानी बढ़ाई। उन्होंने कहा कि इससे गेंद स्किड कर रही थी और ऑफ द विकेट ज्यादा तेज आ रही थी। रूट के मुताबिक उनकी टीम को टॉस जीतने का फायदा उठाना चाहिए था और पहली पारी में 250 रन से ऊपर का स्कोर खड़ा करना चाहिए था।
कई दिग्गज क्रिकेटरों ने की है पिच की आलोचना
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीसरे मैच की पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिए खराब बताया था। उन्होंने कहा कि मैच भले ही रोमांचक हुआ है, लेकिन ऐसी पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी पिच की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को ऐसी पिचें मिलतीं वे 1000 और 800 विकेट लेते।
मैच में बने सिर्फ 387 रन
इस टेस्ट मैच में दो दिन 140.2 ओवर का खेल हुआ और सिर्फ 387 रन बने। मैच में 30 विकेट गिरे। इंग्लैंड के 20 विकेटों में से 19 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए।
Source : Dainik Bhaskar
SPORTS
युवराज सिंह ने उठाया पिच पर सवाल, कहा-ऐसे ट्रैक पर कुंबले 1000 विकेट लेते

अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से जरूर हरा दिया लेकिन इस जीत के बाद पिच को लेकर बहस खड़ी हो गई है. दरअसल ये मुकाबला महज 2 दिन में ही खत्म हो गया और खेल के दूसरे दिन 17 विकेट गिर गए, जिसके बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने पिच पर सवाल खड़े किये. सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी अहमदाबाद टेस्ट की पिच से नाखुश हैं. युवराज सिंह ने ट्वीट के जरिये पिच पर सवाल खड़े किये.
finished in 2 days Not sure if that’s good for test cricket !If @anilkumble1074 and @harbhajan_singh bowled on these kind of wickets they would be sitting on a thousand and 800 ?🤔However congratulations to 🇮🇳 @akshar2026 what a spell! congratulations @ashwinravi99 @ImIshant 💯
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 25, 2021
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘सिर्फ दो दिन में खत्म नहीं पता कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए सही है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ऐसी पिचों पर गेंदबाजी करते तो उनके 1000 और 800 विकेट होते. जीत मुबारक टीम इंडिया. अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी. अश्विन और इशांत शर्मा को भी बधाई.’
Facts
Test format
Ashwin 5 centuries
Butt hurt Yuvi 3 centuries https://t.co/gkSqjFAGzn— Rajkumar Sekar (@I_Raj13) February 25, 2021
हरभजन और लक्ष्मण ने भी खड़े किये सवाल
सिर्फ युवराज ही नहीं बल्कि मैच में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने भी पिच पर सवाल खड़े किये. लक्ष्मण ने कहा कि ये आदर्श टेस्ट विकेट कतई नहीं था. नई गेंद से स्पिनर्स ने बेहद कम गेंदबाजी की. भारत में टेस्ट क्रिकेट के लिए पिच का ऊपरी हिस्सा सख्त होना चाहिए और तीसरे दिन से गेंद टर्न होनी चाहिए. हालांकि इस पिच पर जो तकनीक चाहिए थी, वो भी बल्लेबाजों में नजर नहीं आई.
Disagreed totally. Why People are not understanding that England Batsman are poor in spin. During Anil Kumble and Bhajji's time there were lots of great players of spin.
Yuvi should not have tweeted like this to degrade Efforts of Axar and Ashwin. https://t.co/NxM3pNrHUi— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_Rule) February 25, 2021
हरभजन सिंह ने कहा कि वैसे तो पिच दोनों टीमों के लिए बराबर थी लेकिन दो दिन में टेस्ट खत्म होना सही नहीं है. हरभजन सिंह ने कहा- इतना बड़ा स्टेडियम बनाया गया है और पिच खराब है. सिर्फ पांच सेशन में 30 विकेट गिर गए, ये गलत है. दो दिन मैच खत्म होना मतलब कुछ तो दिक्कत है.
विराट कोहली ने बताया खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार
Yuvi bhai hope you didn't forget that 2004 Mumbai test against Australia which was over in just 2&half days..The best bowling figures of that match 6-9 was by M.Clarke..Both Kumble&Harbhajan played that test too#INDvsENG #INDvENG #PinkBallTest https://t.co/9dEKTKQa9P
— Sivaram G (@sivaramkrish13) February 25, 2021
एक ओर जहां हरभजन, युवराज और वीवीएस ने अहमदाबाद की पिच पर सवाल खड़े किये हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के बाद कहा कि पिच में कोई दिक्कत नहीं थी बल्कि दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की. विराट ने कहा कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंद पर गिरे जो कि खराब बल्लेबाजी का सबूत है.
-
INDIA4 days ago
सरकारी नौकरी के चयन में योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम आदेश
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर के गायघाट का युवक उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में लापता
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
सरकारी जमीन पर कब्जा : मुजफ्फरपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर बना दिया पक्का मकान
-
INDIA4 days ago
कल भारत बंद, इन मांगों को लेकर 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल
-
BIHAR2 weeks ago
हजार रुपये बकाया होगा तो भी बिजली कटेगी, बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर में मिला सात फीट का अजगर, भेजा जाएगा पटना चिडिय़ाघर
-
TRENDING4 weeks ago
ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, ऑटोड्राइवर ने लौटाए सवारी के 20 लाख के सोने के गहने
-
BIHAR5 days ago
बिहार पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, 69 हजार तक की सैलरी पाने के लिए 24 फरवरी से करें आवेदन