आज बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो भी कैंडीडेट्स को ये परीक्षा देनी है वो आज अपना एडिमिट कार्ड बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट – bsebstet2019.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि एसटीईटी की परीक्षा 9 सितंबर को शुरू होगी और 21 सितंबर तक चलेगी, जिसमें दो पेपर होंगे.पहला पेपट 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरा पेपर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक लिया जाएगा. दोनों पेपर 150-150 अंकों के होंगे.
बता दें कि इस परीक्षा में 2.4 लाख स्टूडेंट हिस्सा लेंगे. इसके जरिया माध्यमिक-उच्च माध्यमिक टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि इससे पहले जनवरी में एसटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन धांधली के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द करना पड़ा था.
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड के बटन को क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडीडेट्स को अपना क्रिडेंशियल डालना होगा.
उसके बाद आपका आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा तो उसे डाउनलोड कर लें.
Input : First Bihar