आज मुजफ्फरपुर जिले में 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इस तरह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 60 हो चुकी है। आज पाए गए मरीजों में से दो मीनापुर, दो मड़वन एक मुसहरी और एक एसकेएमसीएच के कर्मी है। मीनापुर, मड़वन एवं मुशहरी से संबंधित मरीज अपने कोरनटाइन केंद्रों में थे। मीनापुर का एक मरीज महाराष्ट्र से और एक तेलंगाना से आया था जबकि मड़वन का एक मरीज उत्तर प्रदेश से आया है। वहीं मुशहरी का मरीज दिल्ली से आया है। मड़वन के दूसरे मरीज का डिटेल्स अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
सभी छह पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है जहां मेडिकल टीम द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा। उनके क्लोज कॉन्टैक्ट की जानकारी प्राप्त की जा रही है। राहत की बात यह है कि कूल पॉजिटिव पाए गए 60 मरीजों में से 30 को आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।