बाबा गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने आज नोवेल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। आज यानि 20 मार्च को बाबा गरीबनाथ के शयन आरती के पश्चात् मंदिर का पट अगले 31 मार्च तक बंद रहेगा।
बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मंदिर का पट 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जिसमें बदलाव करते हुए आज से हीं यानि 20 मार्च से हीं पट बंद करने पर फैसला लिया गया। इस दौरान बाबा की पूजा-अर्चना व आरती पुजारी द्वारा की जाएगी किंतु किसी भी आमजन को मंदिर प्रांगण में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।