मौसम कूल होने से बुधवार को बिजली संकट से बड़ी राहत लोगों को मिली। बिजली की आवाजाही पर बहुत हद तक कमी आई। एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार का कहना है कि कल तक 50 से 60 फ्यूज काल एक दिन में आ रहा था,जो घटकर पांच से छह बुधवार को पहुंच गया।

लाइन दुरुस्त करने को लेकर शहर के कई बड़े इलाके में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 11 केवी केन्द्रीय विद्यालय फीडर से जुड़े इलाके में सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अघोरिया बाजार, ओम हार्डवेयर, आमगोला, ओरियंट क्लब, पड़ाव पोखर, प्रोफेसर कॉलोनी, शनिचरा स्थान, कलमबाग रोड, चर्तुभुज ठाकुर मार्ग, एमबीशन कोचिंग, शिवपुरी से आशा सिन्हा नर्सिंग होम तक, डीआईजी आवास से हनुमान मंदिर, हाथी चौक, चतर्भुज स्थान चौक, नकुलवा चौक, महाराजी पोखर, अमर सिनेमा रोड, बहलखाना, पुरानी बाजार इलाके में बिजली बाधित रहेगी। दोपहर 12 से 3:30 तक मोतीझील, जवाहरलाल रोड, कल्याणी चौक, छोटी कल्याणी, केदारनाथ रोड, अंडीगोला, हरिसभा चौक, एमआईटी पावर सब स्टेशन से जुड़े कृष्णा टोली , चाणक्यपुरी , बैरिया, बैरिया फिल्ड, गांधी नगर, कोल्हुआ पैगम्बरपुर इलाके में भी दिन में 9 से 11 तक बिजली बंद रहेगी। मिठनपुरा, क्लब रोड, पानी टंकी चौक, वीसी गली, मिस्कॉट, रज्जू साह लेन, दिवान रोड, मस्जिद चौक समेत कई इलाकों में सुबह 8:00 बजे से 11 बजे तक मेंटेनेंस को लेकर बिजली आपूर्तिं बंद रहेगी।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *