प्रधानमंत्री ने अभी-अभी अपने सोशल हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है, वो आज शाम 6 बज़े राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी राष्ट्र को संबोधित करते है तो उनके संदेश में कुछ विशेष होता है.
प्रधानमंत्री ने इसके पूर्व में भी कई राष्ट्र को सम्बोधित करने में कई चौकाने वाले फ़ैसला लिया है. ऐसे में लोगो के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है कि आखिर आज के संबोधन में क्या ख़ास होगा. मोदी अपने चौकाने वाले फैसलों के लिये भी खासे लोकप्रिय है.
ऐसे में आज यह देखना अहम होगा कि मोदी किसी बड़ी योजना या पैकेज का ऐलान करते है या फ़िर किसी नई किस्म में जानकारी साझा करते है. फिलहाल देश को इन सभी सवालों के जवाब के इंतजार के लिये आज शाम के 6 बज़े का इंतजार करना होगा.