जाने माने अभिनेता ऋतिक रोशन की चर्चित फिल्म सुपर 30 तो आपने देख ली। बिहार की इस चर्चित कोचिंग के संचालक आनंद कुमार का इसे स्थापित करने में एक और शख्स ने काफी साथ दिया था। बिहार के पुलिस महानिदेशक रह चुके अभयानंद की गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने की इन कोशिशों को अब निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी अगली फिल्म परीक्षा में दर्शकों के सामने लाने का फैसला किया है।
अभयानंद और आनंद कुमार दोनों ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अभयानंद इसके बाद आईपीएस में चले गए। काफी दिनों तक दोनों ने साथ साथ सुपर 30 को चलाया, लेकिन फिर इसके बाद अभयानंद ने इस विचार का प्रचार प्रसाद देश के दूसरे हिस्सों में भी करने की शुरूआत कर दी। रहमानी 30 नाम की कोचिंग इसमें से सबसे ज्यादा चर्चित रही है। इसके अलावा देश की तमाम नवरत्न कंपनियों के साथ मिलकर भी अभयानंद देश के तमाम दूसरे शहरों में आईआईटी कोचिंग की व्यवस्था करा चुके हैं।
प्रकाश झा इस बारे में ‘अमर उजाला’ से एक खास बातचीत में कहते हैं, ‘हां, फिल्म परीक्षा की कहानी को आप अभयानंद से प्रेरित कह सकते हैं। लेकिन ये किसी शख्स की बायोपिक नहीं है। फिल्म परीक्षा दिखाती है कि कैसे एक ही समाज में कुछ लोगों को सब कुछ हासिल है और किसी के पास कुछ नहीं है। मैंने इस बार समाज की इन्हीं विसंगतियों को फिल्म की कहानी बनाया है। ये एक रिक्शेवाले की कहानी है जो अपने बेटे को अच्छे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने का सपना देखता है।’
प्रकाश झा ने अपनी पहली फीचर फिल्म भी स्कूल की एक कहानी पर बनाई थी, हिप हुप हुर्रे। परीक्षा में फिर वह स्कूल लौटे हैं। इस पर चर्चा चली तो प्रकाश झा बोले, ‘हां, 36 साल हो गए। मैंने जमशेदपुर के उसी स्कूल में आकर शूटिंग की है जहां मैंने हिप हिप हुर्रे की शूटिंग की थी। अब तो मेरा एक मॉल भी है यहीं पास में और तब से अब तक बहुत कुछ बदल गया है।’
केंद्र सरकार ने देश की शिक्षा नीति भी बदल दी है, क्या प्रकाश झा को लगता है कि इससे कुछ गुणात्मक सुधार होगा और गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकेगी? प्रकाश झा इसके जवाब में कहते हैं, ‘केंद्र सरकार का ये कदम काफी अच्छा कदम है। इसके परिणाम दूरगामी हो सकते हैं बशर्ते योजना सिर्फ योजना बनकर ही न रह जाए और इसे अच्छे से लागू भी किया जाए। शिक्षा के मद में बजट बढ़ाने का तो स्वागत ही होना चाहिए। अगर जितनी रकम शिक्षा के लिए रखी जा रही है, वह सही जगह पर और सही तरीके से लगी तो देश में बदलाव जरूर आएगा।’