आमगाेला व माेतीझील फ्लाईओवर पर रात में अधिकतर लाइट बंद रहती हैं। मामले में एनर्जी एफिशिएंशी सर्विस लि. की अाेर से बताया गया कि सर्विस वायर क्षतिग्रस्त हाेने से लाइट बंद हाेती है। दाे दिन पहले हुई बैठक की प्राेसीडिंग में यह मामला सामने अाया। इसके साथ ही लगातार स्ट्रीट लाइट की हाे रही चाेरी काे लेकर भी कंपनी के अधिकारियाें ने अागे की कार्रवाई के लिए नगर अायुक्त से अनुराेध किया है।

हालांकि दाेनाें मामलों में ईईएसएल काे स्पष्ट किया गया कि इकरारनामे के अनुसार 7 वर्षाें तक लाइट देखरेख की जिम्मेदारी कंपनी की है। कंपनी खुद प्राथमिकी की कार्रवाई करे। दूसरी अाेर निगम क्षेत्र में चयनित 55 भवनाें पर साेलर पैनल लगना है। उन भवनाें पर बिजली की खपत अाैर कितनी राशि खर्च हाेगी, साेलर पैनल लगने के बाद कितने पैसे बचेंगे इस बारे में एनबीपीडीसीएल से नगर अायुक्त ने रिपाेर्ट मांगी है। हालांकि, याेजना पर काम कर रही ब्रेडा ने कहा है कि 35-40 प्रतिशत बिजली की बचत हाेती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD