नए साल से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के मौजूदा विकास आयुक्त आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. वहीं, विकास आयुक्त की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को दी गई है. बता दें कि सुबहानी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और अपने बैच के टाॅपर रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है.

Amir Subhani will be the new Chief Secretary of Bihar, Atul Prasad will take over as Development Commissioner

पहले से चल रही थी चर्चा

मालूम हो कि मौजूदा मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण दो बार के अवधि विस्तार के बाद शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं. कैबिनेट ने उनके कार्यकाल के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी. ऐसे में आमिर सुबहानी को जिम्मा सौंपा गया है. सत्ता के गलियारे में पहले से ही यह चर्चा थी कि उनको नया मुख्य सचिव बनाया जाएगा.

बता दें कि आमिर सुबहानी मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के हैं. वे फिलहाल अप्रैल 2024 तक सेवा में रहेंगे. उन्हें तेजी से काम निपटाने के लिए जाना जाता है. वहीं, आज तक वे किसी विवाद में नहीं फंसे हैं. नीतीश सरकार में लंबी समय तक उन्होंने गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम किया है. कई दिनों तक वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव भी रहे हैं. इधर, विकास आयुक्त बनाए गए अतुल प्रसाद भी अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वे 1987 बैच के अधिकारी हैं. वरीयता के लिहाज से वह आमिर सुबहानी के ठीक नीचे हैं.

आमिर सुबहानी का गृह जिला सिवान है। उन्होंने सांख्यिकी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। अप्रैल 2024 तक वह सेवा में रहेंगे। आमिर सुबहानी की खासियत यह रही है कि वह कभी भी विवादों में नहीं रहे। तीव्र गति से से काम करने के लिए वह जाने जाते हैं। नीतीश कुमार के कार्यकाल में लंबी अवधि तक गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम करने का उनका रिकार्ड रहा है। काफी दिनों तक वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव भी रहे हैं। विकास आयुक्त बनाए गए अतुल प्रसाद अगले वर्ष फरवरी में रिटायर कर रहे हैं। वह 1987 बैच के अधिकारी हैं। वरीयता के लिहाज से वह आमिर सुबहानी के ठीक नीचे हैं। बता दें कि काम को तीव्रता से निपटाने के लिए आमिर जाने जाते हैं। नीतीश कुमार के कार्यकाल में लंबी अवधि तक सुबहानी गृह सचिव के साथ-साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम किया है। वर्तमान में विकास आयुक्त थे। अब आमिर के मुख्य सचिव होने पर ये जिम्मेदारी अतुल प्रसाद को दी गई है। नए वर्ष में कई महकमों की कमान नए अधिकारी को मिलेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना है। अभी तय नहीं है कि केंद्र में उन्हें किस पद पर योगदान करना है। तय होते हुए विरमित हो जाएंगे। इसके बाद शिक्षा विभाग में किसी प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती हो जाएगी।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *