पटना : एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में जदयू का कार्यकर्ता सम्मलेन है. इसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. मंगलवार को हुई बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से भाग लेने का आग्रह किया गया. वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र गांधी मैदान में आज से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
इस दौरान 500 से अधिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गांधी मैदान के चप्पे- चप्पे पर जवानों की तैनाती कर दी जायेगी
इसके तहत क्यूआरटी की टीम को डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान व जिला नियंत्रण कक्ष के पास एक मार्च के अहले सुबह से तैनात कर दिया जायेगा. यह टीम किसी भी स्थिति में निबटने में सक्षम होगा. खास बात यह है कि किसी को भी गांधी मैदान के अंदर बिना जांच के प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे.
Input :Live Cities