भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत जॉन की हत्या को लेकर बुधवार काे शहीद खुदीराम बाेस स्मारक स्थल से न्याय मार्च निकाला गया। इस दाैरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार पासवान ने कहा, रॉनोजित जॉन की हत्या साजिश के तहत हुई है।
इसकी जांच सीबीआई से करानी हाेगी। उन्हाेंने शहर में राेनाेजीत की प्रतिमा लगाने की भी मांग की। वहीं, माैके पर पहुंचे नगर विधायक विजेंद्र चाैधरी ने लाेगाें काे न्याय दिलाने की बात कही। माैके पर रितेश कुमार, आलोक पासवान, संतोष अंबेडकर, सोनू रजक, मुकेश पासवान, विक्रम पासवान, नवल पासवान, नवीन पासवान, दीपक रजक, अजित कुमार, रामसेवक पासवान, अशोक कुमार, सरोज पासवान, पप्पू रजक एवं अभिषेक शामिल थे।
Source : Dainik Bhaskar