SPORTS
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वेब सीरीज बनाने जा रहे महेंद्र सिंह धोनी!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से जरूर संन्यास ले लिया है लेकिन उनका खबरों में बने रहना जारी है. क्रिकेटर ने जितनी लोकप्रियता अपने क्रिकेटिंग करियर में पाई है, अब वे उसी लोकप्रियता को दूसरी फील्ड में भुनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि धोनी एक वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. क्रिकेटर की पत्नी साक्षी धोनी ने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया है.
धोनी बनाएंगे वेब सीरीज?
धोनी अब पौराणिक विज्ञान (mythological sci-fi web-series) वेब सीरीज पर काम करने जा रहे हैं. अब इस सीरीज को एक ऐसी किताब से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है जो अभी तक पब्लिश भी नहीं है और जिस लेखक ने ये किताब लिखी है वे ये उनकी पहली रचना है. ऐसे में रिस्क बड़ा है, लेकिन धोनी इसी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इस नई सीरीज के बारे में साक्षी ने न्यूज एजेंसी को बताया है. वे कहती हैं- ये सीरीज पौराणिक विज्ञान-फाई है. ये एक अघोरी की कहानी होगी जो एक द्वीप पर हाई-टेक सुविधाओं के बीच फंस गया है. साक्षी मानती हैं कि इस सीरीज में अघोरी जिन राज से पर्दा उठाएगा उसके बाद कई मौजूदा विश्वास हमेशा के लिए बदल सकते हैं.
सीरीज में क्या होगा खास?
बताया जा रहा है इस सीरीज के लिए स्टारकास्ट की तलाश जारी है. वहीं अभी इस पर भी विचार होना है कि इस सीरीज को शूट कहा किया जाएगा. लेकिन एक चीज साफ कर दी गई है- इस सीरीज में बारीकियों पर ध्यान दिया जाएगा और हर किरदार को सटीक अंदाज में दिखाने की कोशिश रहेगी. ऐसे में धोनी की इस नई पारी को हर कोई देखना और महसूस करना चाहता है. वैसे धोनी की ही कंपनी ने पिछले साल डाक्यूमेंट्री रोर ऑफ द लायन’ को प्रोड्यूस किया था. उसमें चेन्नई सुपर किग्ंस के संघर्ष को दिखाया गया था. अब धोनी एक और सीरीज का निर्माण करने जा रहे हैं और फैन्स उसके लिए खासा उत्साहित हैं.
SPORTS
अर्जुन तेंदुलकर को खरीदने पर उठे सवाल, मुंबई इंडियंस ने बताया क्यों हुई टीम में एंट्री

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के क्रिकेट करियर को तब मजबूती मिली जब मुंबई इंडियंस ने IPL Auction 2021 की नीलामी में इस युवा ऑलराउंडर को खरीद लिया.
मुंबई ने अर्जुन को 20 लाख में खरीदा
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद सचिन अब इस टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसी फ्रेंचाइजी ने अर्जुन को 20 लाख रुपये के उनके बेस प्राइज पर खरीद लिया. सचिन तेंदुलकर का बेटा होने के कारण अर्जुन तेंदुलकर पर एक अलग तरह का दबाव भी होता है.
मुंबई ने दिया रिएक्शन
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को खरीदने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, ‘अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टीम ने उनके टैलेंट के कारण चुना गया. मुंबई इंडियंस में अर्जुन को बहुत सीखने को मिलेगा. अर्जुन समय के साथ अपने खेल को और भी बेहतर बनाएंगे.’
जयवर्धने ने साफ किया कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की वजह से अर्जुन तेंदुलकर के सिर पर एक बड़ा टैग लगने वाला है, वह एक गेंदबाज हैं, बल्लेबाज नहीं. यह अर्जुन के लिए सीखने का बड़ा मौका है. वह अभी भी युवा हैं.
सचिन की वजह से मिला मौका?
मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर जहीर खान ने कहा, ‘अर्जुन तेंदुलकर बहुत ही मेहनती हैं, वह काफी कुछ सीखना चाहते हैं, यह सबसे एक्साइटिंग बात है. सचिन तेंदुलकर का बेटा होने का एक्स्ट्रा प्रेशर उस पर हमेशा रहेगा, यह ऐसी चीज है, जिसके साथ उसे जीना होगा, टीम के माहौल से उसे मदद मिलेगी.’
अर्जुन तेंदुलकर पिछले दो से तीन सीजन से नेट गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे. 21 साल के अर्जुन ने हाल ही में मुंबई की सीनियर टीम की ओर से डेब्यू किया जब वह हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेले थे.
Input: Zee News
SPORTS
IPL 2021 Auction: क्रिस मॉरिस बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, राजस्थान ने 16.25 करोड़ में खरीदा

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) युवराज सिंह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पछाड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस मॉरिस का बेस प्राइज
क्रिस मॉरिस को राजस्थान ने खरीदा
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर मॉरिस (Chris Morris) को अपनी टीम में शामिल किया है. मॉरिस से पहले युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था.
पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे और मॉरिस ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स) 2021
- युवराज सिंह 15.5 करोड़( दिल्ली डेयरडेविल्स) 2015
- पैट कमिंस 15.5 करोड़( केकआर 2020)
- ग्लैन मैक्सवेल 14.25 करोड़( आरसीबी 2021)
- युवराज सिंह 14 करोड़( आरसीबी 2014)
Input: Zee News
INDIA
अश्विन ने ठोका धमाकेदार शतक, 134 बॉल में बनाए 103 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल किया है। अश्विन ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगा दिया है।
तीसरे दिन भारत ने 106 के स्कोर पर ही अपने पहले छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अश्विन ने तेजी के साथ रन बनाते हुए 134 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
अश्विन की बल्लेबाजी की बदौलत भारत की बढ़त 450 से अधिक की हो गई है।
💯 for @ashwinravi99 ! Outstanding!!#INDvENG pic.twitter.com/dnzLTLoVSD
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा मौका है जब अश्विन ने पारी में पांच विकेट लेने के अलावा शतक भी लगाया है। अश्विन के अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी एक से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है।
Century for Ashwin!!! What a player..
When everyone was busy blaming the pitch. Here comes Ashwin and plays a magnificent knock….😍😍🔥🔥ASHWIN!! YOU BEAUTY…❤️❤️#INDvENG #INDvsENG #Ashwin pic.twitter.com/fdrrXQNycw
— Mohit Kothari (@MohitKo84691450) February 15, 2021
अश्विन ने 2011 और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस शतक के अलावा अश्विन ने अपने चारों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए हैं।
भारत में यह उनका तीसरा टेस्ट शतक है।
I'm from India people call me Ashvin Anna king of Chennai pic.twitter.com/yueZ8YuITu #Ashwin
— @anand सिंह यादव (@Sachinthedream3) February 15, 2021
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
सरकारी जमीन पर कब्जा : मुजफ्फरपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर बना दिया पक्का मकान
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर के गायघाट का युवक उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में लापता
-
BIHAR2 weeks ago
हजार रुपये बकाया होगा तो भी बिजली कटेगी, बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
-
BIHAR4 weeks ago
सुविधाओं में बदलाव : आय, जाति व आवास प्रमाण पत्र राजस्व कर्मचारी जारी करेंगे
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर में मिला सात फीट का अजगर, भेजा जाएगा पटना चिडिय़ाघर
-
TRENDING4 weeks ago
ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, ऑटोड्राइवर ने लौटाए सवारी के 20 लाख के सोने के गहने
-
INDIA2 weeks ago
50-200 रुपए के नकली नोट फैले हैं मार्केट में, RBI ने किया अलर्ट
-
HEALTH4 weeks ago
कभी खाया है लाल केला? स्वाद ही नहीं सेहत के लिए है लाजवाब