इंडोनेशिया में एक घर की बिक्री के लिए अनोखा विज्ञापन आया है। एक महिला ने अपना घर बेचने के लिए दिए गए विज्ञापन में घर की विशेषता के अलावा खरीददार से शादी करने का भी प्रस्ताव रखा है। यह अनोखा ऐड इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
ऐड में जिस घर के बारे में जो जानकारी दी गई है, वह किसी सामान्य घर की तरह सिंगल-स्टोरी प्रॉपर्टी है, जिसमें दो बेडरूम, दो बाथरूम, पार्किंग स्पेस और एक फिश पौंड है। घर की मालकिन 40 साल की विना लिया हैं। वह विडो हैं और ब्यूटी सैलून चलाती हैं। विना का यह मकान जावा आइसलैंड के सलेमान में स्थित है। इसकी मार्केट वैल्यू 999 मिलियन रुपियाह (75,000 डॉलर) यानी तकरीबन 47 लाख रुपए बताई जा रही है।
House for sale in #Indonesia — with free #Wife
Read here : http://t.co/RIofALsUoT pic.twitter.com/ho2SzN8jvK
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) March 11, 2015
सीरियस बॉयर्स के लिए है प्रस्ताव
एड इस बात का उल्लेख है कि यह प्रस्ताव सीरियस बॉयर्स के लिए है और नॉन-निगोशिएबल है। इंटरनेट पर एेड के वायरल होते ही विना के पास प्रस्ताव भी आने शुरू हो गए हैं। कास्कुस ऑनलाइन फोरम पर Boldies99 ने कहा है, ”विना बहुत ही स्मार्ट हैं, उन्होंने इस प्रकार का एेड देकर बहुत ही चालाकी की है, ऐसा होने से घर की बिक्री के बाद भी वह मकान मालकिन बनी रहेंगी।”
विना ने एक समाचार एजेंसी को बताया इस प्रकार के रिएक्शन से उन्हें बुरा लगा है। हालांकि, इस बात से वह खुश भी हैं कि कई पत्रकार उनका साक्षात्कार लेने के लिए आ रहे हैं। इस मुस्लिम बहुल देश में पुलिस भी इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यहां आकर इस बात की जांच की कि यह विज्ञापन सही है या नहीं।
विना ने कहा, ”मैंने उन्हें बताया कि यह मेरा आइडिया नहीं था। मैंने अपने एक प्रॉपर्टी एजेंट फ्रेंड से किसी बायर को खोजने में मदद के लिए कहा था, ताकि इसी के साथ उन्हें पति भी मिल जाए, लेकिन मैंने उम्मीद की थी कि इस बात को वह कुछ लोगों तक ही ले जाएगी, लेकिन उसने इसे ऑनलाइन एेड के रूप में डाल दिया। मैंने अपने फ्रेंड को कहा था कि यदि कोई बायर है जो सिंगल हो या फिर तलाकशुदा, जो घर खरीदने के साथ शादी भी करना चाहता हो तो हम दोनों के बीच बातचीत हो सकती है, क्योंकि मैं भी विडो हूं।”
विना ने बताया कि अभी तक एक ही सीरियस बायर सामने आया है, जिसने बुधवार को घर पर आकर मुलाकात की। हालांकि, बात कहां तक पहुंची, इसके बारे में विना ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।