OMG
इंसान के सिर पर निकला सींग, डॉक्टर भी हैरान

बचपन मे आपने दादा-दादी से इंसान के सिर पर सींग उगने की कहानी कई बार सुनी होगी लेकिन क्या आपने किसी इंसान के सिर पर सींग उगे हुए देखा है? किस्से-कहानियों असल जिंदगी में देखने को मिली है. मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली गांव के रहने वाले 74 साल के श्याम लाल यादव के सिर पर बीते कई साल से एक सींग उगा था जिसे हाल ही में ऑपरेशन के ज़रिए काटा गया है. श्याम लाल यादव के मुताबिक कुछ साल पहले उनके सिर पर लगी चोट के बाद वहां से सींग निकलने लगा.
श्याम लाल यादव को शुरुआत में थोड़ा अटपटा जरूर लगा लेकिन बाद में इसकी आदत पड़ गई. श्यामलाल यादव के मुताबिक उन्होंने कई बार इस सींग को कटवाया लेकिन थोड़े दिन बाद सींग फिर उग आता था. इसके बाद परेशान होकर उन्होंने डॉक्टरों को दिखाना शुरू किया. कहीं डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए तो कहीं इलाज महंगा बताया गया. आखिरकार श्यामलाल यादव पहुंचे सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज कर श्यामलाल यादव के सिर से सींग को काटकर अलग कर दिया.
श्याम लाल यादव का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर विशाल गजभिये ने बताया कि श्यामलाल यादव को दुर्लभ सेबासियस हार्न नाम की बीमारी है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में डेविल्स हॉर्न भी कहा जाता है. डॉक्टर गजभिये के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले श्यामलाल यादव के सिर का एक्सरे और सीटी स्कैन करवाया ताकि सींग सिर के कितने अंदर तक है इसका पता लग सके. एक्सरे से जब पता चला कि सींग की जड़ें ज्यादा गहरी नहीं है तो फिर उनका ऑपरेशन किया गया.
इस ऑपरेशन में कुछ घंटे लगे लेकिन श्याम लाल यादव को सिर पर उगे सींग से छुटकारा मिल गया. वहीं सिर पर उगे सींग को सफल ऑपेरशन कर अलग करने वाले डॉक्टर विशाल गजभिये ने कहा कि वे जल्द ही इस केस को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी में पब्लिश करने के लिए भेजेंगे क्योंकि अब तक ऐसा केस उनके पास पहले कभी नहीं आया है.
Input : Aaj Tak
OMG
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली

साथ में काम करते युवक-युवती के दिल मिले। इसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह किया। पति ने स्वयं की पढ़ाई को रोककर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई। जब पत्नी की नौकरी लग गई तो उसने पति को छोड़कर दूसरे उच्च शिक्षित युवक से विवाह रचा लिया। अब पहला पति दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा है। उसकी समस्या का समाधान परिवार परामर्श केंद्र में भी नहीं हो सका। पत्नी ने अपने पहले पति को न केवल ठुकराया, बल्कि उस पर भरण भोषण का दावा भी ठोक दिया। कुछ ऐसा ही मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है।
केंद्र के केस रिपोर्टर शरीफ शाह के शहरी क्षेत्र के एक युवक ने आवेदन दिया है कि उसने कुछ साल पहले साथ काम करने वाली एक युवती से प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद उसने अपनी पढ़ाई रोककर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई। जिससे पत्नी को नौकरी मिल गई। फिर पत्नी छोटी-मोटी बातों पर विवाद करने लगी। हाल ही में उसने मुझे तलाक दिए बिना दूसरे उच्च शिक्षित युवक से शादी कर ली। युवक ने काउंसलर से आग्रह किया कि उसे पत्नी से तलाक दिलाया जाए।
Input : New Duniya
OMG
अजीब वाक्या प्रेम के मजबूत डोरे, फोटो संग होंगे फेरे

नगर के एक मोहल्ले की विधवा मृत युवक के फोटो के साथ शादी कर रही है। इसके लिए उसने बकायदा कार्ड छपवाए हैं। इस अजब गजब शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। शादी के कार्ड में तिथि आठ नवंबर और विवाह स्थल बड़े महादेव मंदिर दर्शाया गया है। बता दें नगर के एक मोहल्ला की इस महिला के तीन बच्चे हैं। उसके पति की पिछले वर्ष मौत हो गई थी।
विधवा महिला की आंखें अपने ही मोहल्ला टेड़ानीम के युवक से लड़ गईं। दोनों के बीच गहरे प्रेम-संबंध हो गए, मगर दो माह पूर्व प्रेमी भी एक हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौत के बाद महिला अब प्रेमी के फोटो के साथ शादी रचाने की तैयारी में जुट गई है। शादी के लिए छपवाए गए कार्ड में प्रीतिभोज से लेकर बरात स्वागत, मंगल फेरे के बाद विदाई का समय व तिथि भी दर्शाई गई है। महिला द्वारा फोटो से विवाह करने को लेकर नगर के लोग अचंभित हैं।
जेएन मेडिकल कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ साइक्लोजिस्ट के प्रो. शाह आलम ने बताया कि महिला एक साइक्लोजिकल डिसआर्डर से पीडि़त है। इसे इरोटोमेनिया कहते हैं, जिसकी पहचान 1920-21 में फ्रांस में हुई और यह कॉमन नहीं है। इसमें महिला सैक्स पार्टनर से मिले सुख को भूल नहीं पाती, वह उसके ख्यालों में हावी हो जाता है। उसे लगता है कि पार्टनर उसे स्वर्ग से मैसेज भेज रहा है, उससे बात भी करती है।
बार-बार एक ही ख्याल आता है। निश्चित तौर पर पहले पति से उसे यौन सुख नहीं मिला होगा। अब वह फोटो से शादी करेगी, उसे पास में रखकर सोएगी भी। यह बीमारी काउंसिलिंग व दवाओं से ठीक हो सकती है। अन्यथा सीजोफ्रीनिया, अल्जाइमर्स आदि गंभीर मानसिक रोग में बदल जाएगी।
Input : Dainik jagran
OMG
पत्नी की बक-बक से तंग पति 62 साल तक गूंगा-बहरा होने का नाटक करता रहा

शादी के समय पति-पत्नी सात वचन लेकर सात फेरे लेते हैं इसके साथ ही वे कई कसमें और वादे करते हैं शुरुआती 1-2 साल तक तो सबकुछ ठीक रहता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है तो छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी की तकरार और तू-तू-मैं-मैं शुरू हो जाती है।
पति–पत्नी हो या कोई भी, तू-तू-मैं-मैं होना तो किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी बात नहीं होती है। इसके बाद पत्नी शिकायतों का पिटारा जो खोलना शुरू करती है तो घंटों चुप नहीं होती है। कामकाजी पुरुष अक्सर अपनी पत्नी की बक-बक से तंग आ जाते हैं और झल्ला उठते हैं। इस पर पति चुप रहने में ही अपनी भलाई समझता है कई बार दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो जाती है, जो गुस्सा ठंडा होने पर फिर शुरू हो जाती है, लेकिन क्या कोई अपनी पत्नी की बक-बक से इतना तंग आ सकता है कि वो 62 साल तक गूंगा-बहरा होने का नाटक करे? परंतु ऐसा सचमुच हुआ है।
दरअसल, 84 वर्षीय बैरी डॉसन ने अपनी 80 वर्षीय पत्नी डोरोथी की बातों से बचने के लिए गूंगे-बहरे होने का नाटक किया और डोरोथी को शादी के 62 साल बाद (Dumb And Deaf For 62 Years) इस बात का पता चला कि उसका पति गूंगा-बहरा नहीं है। डोरोथी को अभी तक यही पता था कि उनके पति न तो बात कर सकते हैं और न ही सुन सकते हैं। पूरे 62 सालों के दौरान उन्होंने कभी अपने पति की आवाज नहीं सुनी, लेकिन अचानक उन्हें पता चला कि वह न तो गूंगे हैं और न ही बहरे।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर पता कैसे चला कि वे न तो गूंगे हैं और न ही बहरे। इस बारे में डोरोथी ने बताया, “ मुझे इस बारे में तब पता चला, जब मैंने यू-ट्यूब पर उन्हें गाना गाते देखा। यह वीडियो उस दिन का था, जब वे मुझसे यह बोलकर गए थे कि वे एक चैरिटी मीटिंग अटैंड करने जा रहे हैं।“
डोरोथी के मुताबिक “मैंने जब यू-ट्यूब पर अपने पति को गाते देखा तो पहले तो मैं इस पर यकीन ही नहीं कर पाईं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह अभी तक गूंगे-बहरे होने का नाटक कर रहे थे। जबकि वह अच्छे से बोल और सुन सकते हैं।“
-
TRENDING2 weeks ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
OMG1 week ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
INDIA2 weeks ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
INDIA5 days ago
UIDAI ने आसान किए आधार में नाम-जन्मतिथि बदलने के नियम, ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
BIHAR4 days ago
सीवान रेल यात्री ह’त्याकां’ड : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की ह’त्या, एक साल पहले हुई थी शादी
-
INDIA2 weeks ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
BIHAR1 week ago
NEET: करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन तो देर ना करें, जारी हो गया है परीक्षा का शेड्यूल