चीन से आए कोरोना वायरस (Corona Virus) ने धीरे-धीरे कुछ महीनों में ही दुनिया भर में जड़ें पसार ली हैं. इस वायरस से अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. वहीं लाखों इसकी चपेट में आ चुके हैं. जानलेवा कोरोना वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं है, सिर्फ बचाव ही इससे सुरक्षित रहने का एक मात्र उपाय है. कई देशों में पूरी तरह लॉक डाउन की स्थित है और सारे काम ठप पड़े हैं।
CORONA EPISODE … Please see this… not just a random forward…
Stop what you’re doing right now…. Go on Netflix… type in My Secret Terrius, go to Season 1, episode 10 and skip to 53 minutes 😳 actually freaked me out!!
Share because I guarantee this will be taken down… pic.twitter.com/pkj0sXfMvY— SHAKTHI SHREEDHAR (@SHAKTHISHREEDH2) March 26, 2020
सोशल मीडिया पर इस वायरस को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, कुछ सच हैं तो कुछ झूठे भी हैं. वहीं इसी बीच हाल ही में एक क्लिप के जरिए दावा किय गया है कि अचानक हमला करने वाले इस वायरस के बारे में एक कोरियन सीरीज (Korean Series) ने 2 साल पहले ही बता दिया था.
दरअसल, ट्विटर पर एक कोरियन सीरीज की क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें कोरोना वायरस का जिक्र किया जा रहा है. इसमें एक वायरस के बारे में बात हो रही है जो अचानक फैला है और इसका नाम कोरोना वायरस है. फ्लू जैसे लक्षण वाले इस वायरस के बारे में जो भी बाते बताई जा रही हैं वो हूबहू इस वक्त दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से मिलती हैं. और को और इस क्लिप में भी इस वायरस को फिलहाल कोई इलाज नहीं होने की बात कही जा रही है.
https://twitter.com/sadfiIipino/status/1243137924507537408?s=19
क्लिप में कोरियन भाषा तो समझ नहीं आ रही है लेकिन इसके सब टाइटल से साफ-साफ पता चल रहा है कि 2 साल पहले आज फैले हुए वायरस के बारे में बात कर रहे थे.
इसके अलावा कोरियन भाषा में तो कुछ समझ पाना मुश्किल हो रहा है लेकिन इसमें कोरोना वायरस का नाम लिया जाना साफ-साफ सुनाई दे रहा है. इस कोरियन सीरीज का नाम है ‘My Secret Terrius’, जो 2018 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज के एपिसोड 10 में इस वायरस को लेकर विस्तार से दिखाया गया है.
https://twitter.com/eoeoes/status/1240320792547786752?s=19
इसी सीरीज के एक सीन में इस वायरस को बायोलॉजिकल हथियार की तरह इस्तेमाल करने की बात भी की जा रही है. ये भी बताया जा रहा है कि इसके इन्क्यूबेशन ने 2 से 14 दिन लगते हैं. वहीं इस सीरीज को देखने के बाद हर कोई हैरान है, ट्विटर पर इसकी क्लिप धडल्ले से वायरल हो रही है. वहीं इसे देखकर मालूम होता है कि 2 साल पहले ही इस वायरस की भविष्यवाणी इस फिल्म में कर दी गई थी.
Input : News18