मुस्लिम समाज के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ा पर्व है। लगभग एक महीने रोजा रखने के बाद माहे रमजान में ईद का पावन पर्व आता है। अमीर और गरीब एक साथ मिलकर इस पर्व को मनाते हैं।
इसी बीच बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित रोसड़ा पखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने सपने को साकार करने के लिए ईद मनाने के लिए हेलिकॉप्टर से अपने गांव बलहा पहुंचा। जानकारी के अनुसार बुधवार को सिंघिया थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी उमर फारूक के बेटे मोहम्मद जावेद ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए हेलीकॉप्टर से अपने गांव बलहा पहुंच गए । हेलीकॉप्टर लैंड करते ही गांव के लोगों ने मो0 जावेद को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने भी हेलीकॉप्टर से उतरते ही गांव के सभी लोगों को ईद की बधाई दी।
ईद मनाने हेलिकॉप्टर से अपने गांव पहुंचा बिहार के समस्तीपुर का युवक, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
लोगो ने बताया कि मोहम्मद जावेद लखनऊ में रहकर जॉब करते है । उनका सपना था कि वह हेलीकॉप्टर से अपने गांव जाकर ईद के मौके पर नमाज अदा करें और आज इस शख्स ने अपना सपने को किया। गांव के लोगों ने शिरकत करते हुए एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी और जावेद समय सीमा के बाद पुनः हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
Input:Daily Bihar