आम तौर एक बकरी की कीमत ज्यादा से ज्यादा हजारों में होती है. लेकिन, कुछ बकरियां ऐसी भी हैं जिनकी भारी डिमांड है और उनकी कीमत में लाखों-करोड़ों में होती है. कई बार तो इन बकरियों से लोगों की किस्मत तक बदल जाती है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक किसान के साथ भी ऐसा हुआ है, जहां एक बकरी ने उनकी किस्मत बदल दी. क्योंकि, उस बकरी की कीमत एक बुलेट जितनी लगाई गई है. आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

अहमदनगर के नेवसा स्थित भेंडा में संदीप परसराम ने अपनी एक बकरी बेची है, जिसकी कीमत एक लाख 51 हजार रुपए है. उन्होंने बताया कि यह एक अफ्रीकी बकरी है. दरअसल, परसराम मिसल समृद्धि बोअर नाम से बकरी फार्म चलाते हैं.

उनके पास कई बकरियां हैं, जिनमें अफ्रीकी नस्ल की बकरियां भी शामिल हैं. मिसल ने बताया कि अफ्रीकी नस्ल की एक बकरी का वजन प्रति दिन तीन सौ से पांच सौ किलोग्राम तक बढ़ता है. लिहाजा, बाजार में इसकी काफी मांग है.

संदीप एक बकरी को 1 लाख 51 हजार रुपए में बेचकर काफी खुश हैं. उन्होंने पटाखे चलाकर और पेटा बांधकर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि उनके पास अफ्रीकी नस्ल की 15 मादा बकरियां हैं, जिससे वह हर साल 15 से 16 लाख रुपए कमाते हैं. वहीं, इन बकरियों को हर दिन एक किलो खाना खिलाया जाता है. इन बकरियों पर प्रति दिन 30 से 35 रुपए खर्च हैं. कई बार एक बकरी से वह दो लाख रुपए तक भी कमा लेते हैं. आलम ये है कि इन बकरियों की चर्चा हर ओर हो रही है और दूर-दूर से देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

Source : TV9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD