लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीपीई स्टेटस हासिल कर चुके एमडीडीएम कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू होना तय हो गया है। इसके लिए कॉलेज में 50 सीटों पर नामांकन के लिए सोमवार से फॉर्म मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही साथ मधुबनी पेंटिंग और ब्यूटीशियन केयर कोर्स में भी नामांकन के लिए फॉर्म मिलेगा। यह जानकारी एमडीडीएम की प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने दी।
बताया कि वर्ष 2016 से ही कोर्स शुरू करने के लिए कोशिश चल रही थी। लेकिन, विवि ने तीन वर्ष के बाद इसकी मंजूरी दी है। इसका सीधा-सीधा लाभ छात्राओं को मिलेगा। उन्हें किसी दूसरे कॉलेज में नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि फैशन डिजाइनिंग एक एड अॉन कोर्स है। यह अन्य विषयों के साथ किया जा सकता है। वहीं मधुबनी पेंटिंग और ब्यूटीशियन केयर सर्टिफिकेट 6 महीने का है। नामांकन के लिए पिछली कक्षा में अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंक होना जरूरी होगा। कोर्स के संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें डॉ. अंजलि सिंह, डॉ. विनीता झा को रखा गया है। मौके पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. विनीता वर्मा, डाॅ. नीलम कुमारी, प्रभात कुमार उपस्थित थे। दूसरी ओर, एमडीडीएम कॉलेज से भूगोल में स्नातक करने वाली छात्राओं को भी कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। कॉलेज में पीजी की पढ़ाई भी शुरू होगी।
Input : Dainik Bhaskar