अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (AIIMS) में नौकरी करने का मन बना रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है. दरअसल, एम्स पटना में विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोसेसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी AIIMS पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 नवंबर 2021
रिक्ति विवरण:
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान से विभिन्न विभागों में 158 फैकल्टी पदों को भरा जाएगा.
आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- 1500 रुपए
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- 1200 रुपए
हालांकि, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स:
अभ्यर्थी के फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, श्रेणी प्रमाण पत्र, योग्यता, एमसीआई पंजीकरण एमबीबीएस, एमसीआई पंजीकरण पीजी, अनुभव प्रमाण पत्र आदि.
चयन प्रक्रिया:
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इंटरव्यू से जुड़ी सभी जानकारी तय समय पर मेल के माध्यम से सूचित की जाएगी.
आयु सीमा:
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
जबकि, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल निर्धारित की गई है.
हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन फॅार्म भरें.
इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, श्रेणी प्रमाण पत्र, योग्यता, एमसीआई पंजीकरण एमबीबीएस, एमसीआई पंजीकरण पीजी, अनुभव प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर लें और रिक्रूटमेंट सेल, एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना- 801507 पर भेज दें.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)