मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी कार्यालय में पति के ह’त्या के आरोपियों की गिर’फ्तारी नही होने के वजह से पत्नी समेत परिवार कि कई महिला सदस्यो ने आ’त्मदाह का प्रयास किया.शा’रब मा’फियाओ की गिर’री को लेकर पी’ड़िता के पति की ह’त्या कर दी गई थी.जिसके बाद से द’बंग आ’रोपियों द्वारा पी’ड़िता पर के’स उठाने की ध’मकी दी जा रही है.पी’ड़िता के द्वारा लगाए आ’रोप में उसने बताया कि पति के ह’त्या के मामले में बाहर बचे 9 अ’भियुक्तों की गिर’फ्तारी नही की जा रही है.जिसको लेकर पी’ड़िता ने आज एसएसपी कार्यालय में आ’त्मदाह का प्रयास किया है.मामला ज़िले के मीनापुर थाना क्षेत्र के खरहर गांव का है.
बीते 2 जुलाई को पीड़िता संजू देवी के पति दिप नारायण प्रसाद की हत्या सरपंच मनोज प्रसाद के इशारे पर कर दी गई थी.वजह बताया गया था कि संजू देवी के पति के द्वारा मनोज प्रसाद के शराब के धंधे का विरोध किया जाता था.जिस वजह से सरपंच मनोज जेल भी गया था.जिसके बदले की तहत सरपंच के लोगो के द्वारा संजू देवी के पति की हत्या कर दी गई थी.जिस मामले में 13 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.जिसमे में से तत्काल कार्यवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को जेल भेज दिया था.साथ ही शराब मामले में गिरफ्तार सरपंच को पुलिस द्वारा रेमंडब्पर भी लिया गया था.मगर मामले के ठंडे होने के बाद बाकी बचे आरोपियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही की जा रही है.जो सरेआम संजू देवी और उनके परिजनों को केस उठाने के नाम पर आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे है.जिसको लेकर ज़िले के अहियापुर थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया था.एमजीआर पुलिस द्वारा बचे 9 आरोपियों पर कोई कार्यवाई नही की जा रही है.जिससे आज परेशान हो कर महिला ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय में मिट्टी तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया.जिसके बाद एसएसपी कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया.काफी मसक्कत के बाद पुलिस द्वारा सभी लोगो पर काबू पाया गया.और समझा बुझा कर घर भेजा गया.