MUZAFFARPUR
एसकेएमसीएच के गोल्डन जुबली समारोह में जुटे देश-विदेश के डॉक्टर
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि एसकेएमसीए का विस्तार करते हुए उसे एक हजार बेड का किया जाएगा। अगले नौ माह में मेडिकल कॉलेज का लुक बदल जाएगा। इसे नए तरीके से सजाया जाएगा। सूबे में आठ नए मेडिकल कॉलेज जमुई, सीवान, बक्सर, मधुबनी, सीतामढ़ी, आरा, वैशाली व बेगूसराय में खोला जा रहा है। सभी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तरह विकसित किया जाएगा।
सदर अस्पताल में निजी जनभागीदारी से दस बेड का हृदय वार्ड संचालित होगा। इससे आने वाले दिनों में बिहार की चिकित्सा शिक्षा व सेवा मजबूत होगी। उक्त बातें श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के गोल्डेन जुबली समारोह का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहीं। उन्होंने कॉलेज के 50 साल पूरा होने पर शामिल होने वाले पूर्ववर्ती व वर्तमान छात्र और शिक्षकों को बधाई दी।
समारोह में 1969 से लेकर 2014 बैच के चार हजार चिकित्सकों ने निबंधन कराया है। दो दिन तक चलने वाले समारोह में देश के साथ कनाडा, इंग्लैंड, मलेशिया, नेपाल व अमेरिका से भी चिकित्सक सपरिवार शामिल हुए। मौके पर कॉलेज संस्थापक के परिजन सहित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
स्वागत समिति अध्यक्ष प्राचार्य डा.विकास कुमार, आयोजन समिति अध्यक्ष डा.विजय भारद्वाज, सचिव डा.संजय कुमार, व एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा.सुनील शाही, वरीय चिकित्सक डा.भारतेन्दु कुमार, नेशनल मेडिकल कॉलेज नेपाल के संस्थापक सदस्य डा.परवेज अजीज आदि ने स्वागत किया।
कॉलेज के संस्थापक पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय के पुत्र जिला कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, विनीता विजय, पूर्व मंत्री एलपी शाही की पुत्री उज्जवला शाही, वरीय चिकित्सक डॉ. टीके झा, डॉ. रंगीला सिन्हा, डॉ.बीरेन्द्र किशोर, डॉ.जलेश्वर प्रसाद, डॉ.जीतेन्द्र कुमार, डॉ.जीके ठाकुर, डॉ. बीएनपी सिन्हा, डॉ.आरडी कुमार, डॉ. बीएल सिंघानिया, डॉ.बीके राय, डॉ. ब्रजमोहन, डॉ. रामगोपाल जैन।
ये हो रही व्यवस्था
– टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की देखरेख में एसकेएमसीएच में दो सौ करोड़ की लागत से तैयार हो रहा कैंसर अस्पताल। सौ बेड की होगी क्षमता। शोध व इलाज चलेगा साथ-साथ।
– 776 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस बन रहा बालक वर्ग के लिए छात्रावास।
– भवन निर्माण विभाग के बदले बीएमआइसी करेगा निर्माण व मरम्मत।
– एसकेएमसीएच में बन रहे आठ सुपर स्पेस्यलिटी अस्पताल। 584 पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू।
– मेडिकल कॉलेज की सुविधा व सिस्टम मजबूत करने के लिए बनेगा मेडिकल एजुकेशन निदेशालय।
– पीजी में सीट बढ़ाने के लिए चल रही प्रक्रिया, दूसरे राज्य से कम सीट।
– मेडिकल कॉलेज के लिए 800 प्रोफेसर बहाल करने की प्रक्रिया प्रारंभ।
– पूर्णिया, छपरा व समस्तीपुर जिला अस्पताल को किया जा रहा अपग्रेड
– एसकेएमसीएच परिसर की पेयजल समस्या दूर करने के लिए तीन करोड़ की लागत से होगी व्यवस्था।
Input : Danik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज

बिहार के मुजफ्फरपुर में नर्स और अन्य नौकरियों का झांसा देकर जबरन युवतियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर बुधवार को एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों को अहियापुर में बुलाने के बाद उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। यहां बंधक बनी तीन युवतियों को भी पुलिस ने छुड़ाया। इसमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है।
समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंद कर मारा-पीटा जा रहा था। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया।
युवक ने रुपये दिए थे, लेकिन समस्तीपुर की युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था तो उसकी पिटाई की जा रही थी। हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है।
हिरासत में ली गई 50 वर्षीया महिला से इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उनसे भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि जॉब के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना लेते थे।
अड्डे से आती थी रोने की आवाज
झपहां में सेक्स रैकेट के अड्डे के भंडाफोड़ के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर अलग-अलग लड़कियां आतीं और कुछ दिनों के बाद चली जाती थीं। नई लड़कियों के आने के बाद उनके रोने की भी आवाज सुनाई देती थी, लेकिन पुलिस चौकी के पास गलत काम होने का शक नहीं हुआ। बुधवार को जब एक युवती चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गए।
Source: Live Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट के अड्डे का भंडाफोड़

हॉस्पिटल में नर्स और अन्य जॉब का झांसा देकर अहियापुर में बुलाने के बाद युवतियों को बंधक बना देह व्यापार में धकेलने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। बुधवार को झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का अड्डा पकड़ा गया है। यहां बंधक बनी तीन युवतियों को भी पुलिस ने मुक्त कराया। इसमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है।
समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंदकर मारापीटा जा रहा था। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया। युवक ने रुपये दिए थे, लेकिन समस्तीपुर की युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था तो उसकी पिटाई की जा रही थी। हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है।
हिरासत में ली गई 50 वर्षीया महिला से इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उससे भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि जॉब के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना ले रहे थे।
आती थी रोने की आवाज पर भनक नहीं लगी
झपहां में सेक्स रैकेट के अड्डे के खुलासे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर अलग-अलग लड़कियां आती और कुछ दिनों के बाद चली जाती थीं। नई लड़कियों के आने के बाद उनके रोने की भी आवाज सुनाई देती थी, लेकिन पुलिस चौकी के पास गलत काम होने का शक नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन युवतियों को मुक्त कराया है। एक महिला व तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सेक्स रैकेट से मामला जुड़ रहा है। मुक्त करायी गई युवतियों से पूछताछ की जा रही है। – जयंतकांत, एसएसपी
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के आयुष को वन सेवा में 6ठी रैंक

यूपीएससी द्वारा इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें जिले के आयुष कृष्णा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उसने देशभर में 6ठी रैंक हासिल की है।
यूपीएससी की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में देशभर में 6वीं रैंक लाने वाले आयुष कृष्णा की मां रेणु कृष्णा ने कहा कि शुरू से ही वह अपने लक्ष्य को लेकर ईमानदार रहा है। मेहनत करने से वह कभी पीछे नहीं हटा। रामकृष्ण मिशन से उसकी पढ़ाई हुई है। पिता डॉ. अर्जुन कृष्णा ने कहा कि आयुष की मेहनत व प्रतिभा का यह परिणाम है।
बहन अनामिका ने कहा कि जब दो प्रयास में सफलता नहीं मिली तो उसने हार नहीं मानी बल्कि और मेहनत की। आयुष ने कहा कि असफलता ने कभी मुझे निराशा नहीं किया, बल्कि कमजोरी को पहचान आगे बढ़ने का मौका दिया। यही वजह है कि ऑल इंडिया 6वीं रैंक ला पाया।
Source : Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR4 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR15 hours ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू