एलएस कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों के ऑनलाइन स्टडी के लिए प्राध्यापकों का वाट्सएप नंबर जारी किया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉॅ.ओपी राय ने बताया कि वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बताया कि गूगल एजुकेशन एप की जानकारी छात्रों को दी जा रही है। यहां सभी विषयों से संबंधित सामग्री उपलब्ध है। यूजीसी की अॉनलाइन लर्निंग प्लैटफॉर्म से लेकर यू ट्युब चैनल तक से भी छात्रों को अवगत कराया गया है। वहीं कॉलेज के शिक्षक भी अपना वीडियो तैयार कर अपलोड कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि भारत पढ़े अॉनलाइन एप पर जल्द ही एलएस कॉलेज के शिक्षक अपने विचार से विवि को अवगत कराएंगे।
ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षा आरंभ शुरू हो गई। प्राचार्य डाॅ. संजय ने महाविद्यालय के शिक्षकों से वाट्सएप और मोबाइल के जरिए संपर्क स्थापित कर छात्र-छात्राओं के हित में पहल की। कोविड-19 की वजह से देश में फैली महामारी और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन की तिथि 3 मई तक बढ़ाये जाने की स्थिति में छात्र हित में यह निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है।
महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षक डाॅ. जीतेन्द्र कुमार मिश्रा ने विगत् दो दिनों से अंग्रेजी आनर्स के छात्रों को यूट्यूब के माध्यम से अपने आरंभिक कक्षाओं में छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिया। आरंभिक अवस्था में प्रत्येक विभाग का वाट्सएप ग्रुप बनाकर मौखिक अथवा लिखित विषय-वस्तुओं की जानकारी छात्रों को दी जाएगी। एक-दो दिनों के अंदर कई और विषयों में वाट्सएप ग्रुप बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल किया जा रहा है।
महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. इन्दुधर झा और एसिस्टेंट प्रोफेसर विजयेन्द्र ने मैथिली में संकलित 40 आलेखों वाला विभागीय जर्नल विगत् 20 दिनों में संपादन का कार्य लगभग पूरा किया। लाॅकडाउन खत्म होने के बाद इसे प्रकाशित किया जायेगा। महाविद्यालय के 6 कैडेटों और दो एनसीसी प्रशिक्षकों के साथ नीम चौक से अघोड़िया बाजार के बीच बाजार में आम जनों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेट करने के लिए प्रेरित किया।