MUZAFFARPUR
औराई में बनेगा फुटबॉल स्टेडियम, मंत्री ने रखी आधारशिला

रामजेवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औराई के खेल परिसर में फुटबॉल स्टेडियम की आधारशिला औराई विधायक सह राजस्व भूमि सुधार एवं कानून मंत्री रामसूरत राय ने रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। बड़ा स्टेडियम बनेगा इसका प्रयास हो रहा है।
कमलपुरा कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने बताया कि एक करोड़ बीस लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण होना है। मौके पर सीओ ज्ञानानंद, बीडीओ विनोद कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष अनमोल ठाकुर, गुड्डु सिंह, संजय किंकर, मुरारी यादव, सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे। इधर, प्रखड मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल के प्रागण में मीडिया कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री रामसूरत राय ने जिला परिषद स्थित आइवी भवन में पत्रकारों को एक कमरा देने की घोषणा की।
साथ ही बिहार के भूमिहीन निबंधित पत्रकारों को जमीन देने की घोषणा की। मीडिया कर्मियों ने मंत्री से जिला व प्रखंड मुख्यालयों में पत्रकार नगर बनाकर सभी पत्रकारों को जमीन देने की मांग की।
Input: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
कटरा कांड मामले में पुलिस के लिए सिरदर्द बना मुख्य आरोपी, अबतक नहीं हो सकी गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर।ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में पुलिस के लिए दोनों शराब माफियायों की गिरफ्तारी सिरदर्द बना हुआ है।इधर केस के आईओ सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार को बना दिया गया है।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल दोनों शराब माफिया प्रमोद दास और मुकेश सिंह पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती साबित हो गई है।
सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि इस केस के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं। जल्द से जल्द दोनों ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।इसके लिए कुर्की की भी कारवाई होंगी।इनकी गिरफ्तारी के बाद शराब माफियायों के सिंडीकेट का खुलासा हो पाएगा। बहुत बातें सामने आएंगे।
बता दें कि कटरा के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई है। विभिन्न पार्टी के नेताओं का दौड़ शुरू हो गया है।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में आज पत्रकार और पुलिस के बीच होगा महा मुकाबला

मुजफ्फरपुर में आज (25 फरवरी) को 12 बजे से पुलिस लाइन मैदान में क्रिकेट मैच देखना जबरदस्त दिलचस्प होगा. यह मुकाबला सीधा पत्रकारों और पुलिस-प्रशासन के बीच होगा. पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध के साथ-साथ आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करने के लिए वृहस्पतिवार को पुलिस लाईन परिसर में फ्रेंडली क्रिकेट मैच पत्रकार बनाम पुलिस के बीच खेला जाएगा.
इस खेल का आयोजन पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है. बता दे कि मैच 15 ओवर का होगा.
MUZAFFARPUR
गायघाट और बेनीबाद पुलिस ने शराब के विरुद्ध चलाया सघन अभियान, कटरा कांड को लेकर सक्रिय हुई पुलिस

मुज़फ़्फ़रपुर । वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की जा रही है.
इसी क्रम में बुधवार को गायघाट थाना और बेनीबाद ओपी पुलिस के साथ जिले के डॉग स्क्वायड टीम की संयुक्त रूप से कार्रवाई पर क्षेत्र में मचने लगा हड़कम्प. आपको बता दें कि गायघाट थाना क्षेत्र के थलवारा गाँव में दर्जनों घरो में शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार. आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम भी गायघाट थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कई जगहों पर शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी की गई थी.
गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर थलवारा गांव में सघन छापेमारी की गई. जिसमें दो-तीन घरो से देसी चुलाई शराब के साथ ही कच्चा समान तकरीबन 70 से 80 लीटर बरामद की गई, जिसको वंही पर विनिष्ट कर दिया गया. कहा कि तकरीबन दर्जनों घरो में छापेमारी की गई साथ ही दो महिला और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. छापेमारी जारी है.
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
सरकारी जमीन पर कब्जा : मुजफ्फरपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर बना दिया पक्का मकान
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर के गायघाट का युवक उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में लापता
-
BIHAR2 weeks ago
हजार रुपये बकाया होगा तो भी बिजली कटेगी, बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
-
BIHAR4 weeks ago
सुविधाओं में बदलाव : आय, जाति व आवास प्रमाण पत्र राजस्व कर्मचारी जारी करेंगे
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर में मिला सात फीट का अजगर, भेजा जाएगा पटना चिडिय़ाघर
-
TRENDING4 weeks ago
ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, ऑटोड्राइवर ने लौटाए सवारी के 20 लाख के सोने के गहने
-
INDIA2 weeks ago
50-200 रुपए के नकली नोट फैले हैं मार्केट में, RBI ने किया अलर्ट
-
HEALTH4 weeks ago
कभी खाया है लाल केला? स्वाद ही नहीं सेहत के लिए है लाजवाब