नई दिल्ली : जेईई मेंस परीक्षाओं के शुरू होने के साथ ही अब विश्वविद्यालयों सहित दूसरे शैक्षणिक संस्थानों की अटकी परीक्षाओं का भी रास्ता साफ हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रलय ने बुधवार को इसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन में कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं होगा। परीक्षा से जुड़ी सारी गतिविधियां इसके बाहर ही होंगी। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले विद्यार्थियों को परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। उनकी परीक्षा के लिए दूसरे विकल्प मुहैया कराए जाएंगे या फिर परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को भी परीक्षा केंद्रों से अलग रखा जाएगा। विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों से छह फीट की दूरी रखने, मास्क पहनने, हाथ धोने जैसे सामान्य उपायों को अनिवार्य रखने के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर उन सारे उपायों को करने के लिए कहा है, जो सुरक्षा के लिए जरूरी हों। कॉपी और प्रश्न पत्र बांटने और इकट्ठा करने से पहले कर्मचारियों के लिए हाथ को सैनिटाइज करना जरूरी किया गया है। वहीं सभी परीक्षा केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम भी तैयार रखना होगा, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को दिक्कत होने पर वहां रखा जा सके।

JEE Main Live Updates: Exam Analysis, Students Reactions After First Day

विवि सहित दूसरी परीक्षाओं को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश परीक्षा केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम की भी व्यवस्था रखना जरूरी

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD