MUZAFFARPUR
कटरा जहरीली शराब कांड:5 लाेगाें की माैत का जिम्मेवार प्रमाेद दास सीतामढ़ी से धराया, अबतक 4 गिरफ्तार

कटरा के दरगाह मुशहरी टाेला में जहरीली शराब से 5 लाेगाें की माैत का जिम्मेवार शराब माफिया प्रमाेद दास काे पुलिस टीम ने गुरुवार की रात सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया। वह अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था। उसे मुजफ्फरपुर लाने के बाद पुलिस टीम गहन पूछताछ कर रही है। उसने जहरीली शराब बनाने काे लेकर कई खुलासे किए हैं। मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।
इससे पहले प्रमोद के ही 3 परिजनों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। प्रमाेद दास ने शराब बनाने के बाद जहां-जहां सप्लाई किया था उन सभी जगहाें पर छापेमारी चल रही है। हालांकि देर रात तक अन्य जगहाें से शराब मिलने की सूचना नहीं आई है। मुकेश सिंह काे भी पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। एसएसपी जयंत कांत ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
प्रमाेद दास ने हाेमियाेपैथिक दवा के बाेतल में स्प्रिट मंगवाकर शराब बनवाई थी। जाे जहरीली हाे गई। इसे पीकर दरगाह मुशहरी टाेला में एक ही परिवार के चार लाेगाें की माैत हाे गई थी। जबकि स्प्रिट व शराब के पुराने धंधेबाज धनाैर निवासी मुकेश सिंह के बेटे की माैत भी इसी जहरीली शराब से हाे गई थी।
पंच हाेने के कारण प्रमोद का कटरा थाने से था अच्छा संबंध
गांव का पंच हाेने के नाते प्रमाेद दास का कटरा थाने पर आना जाना था। तत्कालीन थानेदार सिकंदर कुमार से भी उसके अच्छे संबंध थे। इसी वजह से पहली बार दंपती की माैत के बाद भी प्रमाेद दास गांव में रुका रहा। उसने मृतक के परिवार काे डरा दिया था कि मुंह खाेलने पर अंजाम बुरा हाेगा। कटरा थाने की पुलिस ने विनाेद मांझी की माैत के बाद दर्ज किए गए यूडी केस में प्रमाेद दास काे ही गवाह भी बनाया था।
चाैकीदार के बयान पर दर्ज की गई जहरीली शराब से माैत मामले में थानेदार ने प्रमाेद दास काे नामजद आराेपी भी नहीं बनाया था। लेकिन, जब मृतकाें के परिजनाें काे अलग-अलग करके बात की गई ताे जहरीली शराब प्रमाेद दास द्वारा बनवाए जाने की बात खुल गई। इस तरह बेनकाब हाेने के बाद प्रमाेद दास अंडरग्राउंड हाे गया। वह सीतामढ़ी के पुपरी इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था।
Source : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
गायघाट के शिवदाहा अग्निकांड में पीड़ितों को अबतक नहीं मिला है कोई सरकारी सहायता, लाखों की हुई थी क्षति

गायघाट। मंगलवार को हुए शिवदाहा एक ही परिवार के पांच घरों में भीषण अग्निकांड में अबतक पीड़ितों को कुछ सरकारी सहायता नहीं दी गई है।इससे पीड़ित परिवार में काफी आक्रोश व्याप्त है।सरकारी तंत्र द्वारा अबतक सहायता न कोई पॉलीथिन शीट वयवस्था नहीं होने पर अग्नि पीड़ीतो में नाराज़गी हैं। पीड़ित ने बताया कि केवल राजस्व कर्मियों को भेजकर क्षति का आकलन किया गया है। लेकिन सरकार द्वारा कुछ भी अबतक नही मिल पाया है।पीड़ित बीरेन्द्र दास ने बताया कि थाने में आवेदन देकर सनहा दर्ज करा दिया है। सीओ राघवेन्द्र राघवन ने बताया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय बंद होने के छूट्टी पर थे। जल्द से जल्द गुरूवार को सभी सरकारी सहायता पीड़ितों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बता दें मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण पांच घर जलकर राख हो गया था। इस आगलगी की घटना में लगभग चार लाख रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।आग लगने से घर में रखे राशन के सामान, कपड़े, बाईक के कागजात और बर्तन आदि जल गए। पीड़ित ने बताया कि आग की वजह से उनके घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अब ऐसी स्थिति हो गई है कि खाने के लिए चावल भी नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि इससे उनके मह्त्वपूर्ण कागजात भी जल गए। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई। जानकारी मिलने पर बुधवार को कई पंचायत के भावी प्रत्याशी उनके घर पहुंचे।स्थानीय मुखिया अरूण पंडित भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पांच हजार नकद देकर उन्हें सहयोग करने किया।
MUZAFFARPUR
दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, जांच के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जिले में बुधवार को सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकला गया. रिपोर्ट पता चलते ही गिरफ्तार आरोपी को छोड़ पुलिस इधर उधर भागने लगी. दरअसल महिला थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी से शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में मंगलवार की देर रात युवक को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि पास के ही एक लड़की को शादी का झांसा देकर लगातार कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था. शादी से जब युवक ने इनकार किया तो लड़की ने अपने परिजनों के साथ महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत की. महिला थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात युवक को गिरफ्तार कर नगर थाना पर रखी थी.
वही आज महिला थाना की पुलिस न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लायी. जहा जांच के दौरान युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकल गया. जैसे ही पुलिसकर्मियों को यह बात पता चला, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी व आस पास के लोग इधर उधर भागने लगे. अंत में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस ने युवक को गाड़ी में बैठा कोर्ट ले गयी. वहीं सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के दौरान आरोपी पॉजिटिव निकला है. संपर्क में आये पुलिसकर्मियों को भी जांच करने के लिए कहा गया है.
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड दारोगा का परिवार बहू को कर रहा प्रताडि़त, घर से निकाला, केस दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके की माला कुमारी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्रताडऩा की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पति संदीप कुमार व ससुर पांडेय गिरीश कुमार सिन्हा समेत अन्य को आरोपित किया है। कहा कि उसके ससुर रिटायर्ड दारोगा हैं। कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए बयान में माला ने बताया कि उसकी शादी 2006 में संदीप के साथ हुई। दो बच्चे हुए। शादी के बाद से पति व ससुरालवालों द्वारा प्रताडि़त किया जाने लगा।
मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि पति उसके नाम से एक सिक्यूरिटी एजेंसी चलाते हैं। इस कंपनी के निदेशक उसके ससुर हैं। जानकारी मिली है कि उसके पति व ससुर इस कंपनी में गैर कानूनी काम कर रहे हैं। कई कागजात साजिश के तहत तैयार कर लिया है।
जबकि इस कंपनी से उसका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को दिए आवेदन में और कई बातों का जिक्र किया है। पुलिस का कहना है कि महिला के आवेदन पर कांड दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इधर, आरोपितों का भी पक्ष जानने की कोशिश की गई, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Input: Dainik Jagran
-
BIHAR3 weeks ago
अलर्ट! बिहार में वैक्सीन लेने के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका कोरोना पीड़ित, पटना एम्स में तोड़ा दम
-
VIRAL4 weeks ago
पबजी खेलते हुआ था प्यार, हिमाचल से वाराणसी पहुंची महिला, युवक निकला कक्षा 2 का छात्र
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर में नौ जगहों पर बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, इसमें कहीं आपका इलाका तो नहीं
-
INDIA4 weeks ago
SBI, HDFC बैंक में हैं खाता तो हो जाएं सावधान! चेतावनी जारी की गई
-
HEALTH4 days ago
ये 5 लक्षण मुंह पर दिखें तो तुरंत करवा लें जांच, हो सकता है कोरोना
-
BIHAR3 weeks ago
दरभंगा एयरपोर्ट पर जादूगर का साया, एक विमान फिर गायब
-
INDIA3 weeks ago
ये 4 बैंक जल्द ही सरकारी से प्राइवेट हो सकते हैं! करोड़ों ग्राहकों पर क्या होगा असर?
-
INDIA3 weeks ago
होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें