गर्मी शुरू होते ही लपटों ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। रविवार को प्रखंड के धनौर पंचायत के बाराडीह में आग लगने से 4 घर से आधा दर्जन बकरियां जिंदा जल गयीं। अग्निकांड में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कहीं पर बिजली की शॉर्ट सर्किट तो कहीं पर अज्ञात कारणों से आग लगी। दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई।
पंचायत के मुखिया देवेन्द्र पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार के लगभग दो बजे अचानक आग लग गयी .ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका .जिसमें एक दर्जन बकरी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया .अग्नि पिरितो में टुनटुन सहनी, मोहन सहनी, ब्रजेश सहनी, रामपति देवी शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दोपहर आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। देखते ही देखते आग से चार घर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना सीओ को दे दी गई है।सीओ ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।