कटिहार लोकसभा चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कुल 1667 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को चुनाव कराया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है।

डीएम पूनम ने बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति तीन गछिया से जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए 679 गस्ती दल दंडाधिकारी को ईवीएम वीवीपैट उपलब्ध करा दिया गया है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके लिए कुल 10867 पुलिस बल को लगाया गया है। भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है। चुनाव में 7364 कर्मी को लगाया गया है इसके अलावा 286 माइक्रो प्रेक्षक 9 सुपर जनरल कर्मी को तैनात किया गया है।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। सभी बूथों पर आमर्स फोर्स को तैनात किया गया गया है। डीएम पूनम ने बताया कि सभी बूथों पर चुनाव कर्मियों को मतदान सम्रागी के साथ भेज दिया गया है। हमारी तरफ से तैयारी पूरी है।

मतदान केंद्रों की संख्या- 1667

बूथ- 1667

संवेदनशील बूथ- 1667 सभी बुथ

सुरक्षाकर्मी- 10 हजार

कटिहार में 2019 में वोटरों की ताकत:

कुल वोटर- 16,53 हजार 353

पुरुष वोटर- 8 ,76 ,094

महिला वोटर- 7,77,182

अन्य- 77

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *