मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नल-जल योजना सकरा प्रखंड की डिहुली इश्हाक व सिराजाबाद पंचायत के अलावा मड़वन में भी धरातल पर नहीं उतर सकी है। अनियमितता की शिकायतें लगातार अधिकारियों से ग्रामीण व जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। करोड़ों खर्च के बाद भी ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2016 में सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत आमलोगों के घरों तक सहज एवं सुलभ ढंग से स्वच्छ पानी पहुंचाने की मुहिम सरकार ने शुरू की, लेकिन संबंधित अफसरों की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों की सुस्ती के कारण इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की शिकायत डीएम से लेकर सीएम के दरबार तक पहुंचाई गई है। सरकार के निर्देश पर आला अफसरों ने कई बार जाच भी की, लेकिन योजना के क्रियान्वयन में अभी तक सुधार नहीं दिख रहा है। गावों में महीनों पूर्व पानीटंकी लगाई गई। घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाकर नलका भी लगाए गए। लेकिन, कई ऐसे वार्ड हैं, जहा के लोगों के घरों में इस योजना से पीने के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कई वार्ड की गलियों में बिछाई गई पाइप टूट गई है। आज भी लोग पुराने ढर्रे से पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं।

पाइप बिछाने में तोड़ दी सड़क

अनियमितता की भेंट चढ़ी नल-जल योजना के तहत पाइप बिछाने के दौरान कार्यकारी एजेंसी द्वारा शहर से लेकर गावों तक बनी चकाचक सड़कें तोड़ दी गई जिससे लोगों के घरों तक गाड़ी पहुंचने में परेशानी हो रही है। बीडीओ आनंद मोहन ने कहा कि संवेदक को ही पाइप बिछाने के बाद टूटी सड़क की मरम्मत करानी है। पंचायत के अधिकतर वार्डो में नल जल योजना के तहत करीब दो से तीन माह पूर्व पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन, अबतक संवेदक द्वारा टूटी सड़क की मरम्मत नहीं की गई।

शिकायतों पर नहीं होती कार्रवाई

मडवन पंचायत के वार्ड संख्या सात के पंच फकीरा साह ने कहा कि हम लोगों द्वारा की गई शिकायत पर जाच नहीं होती। बीडीओ को इस संदर्भ में लिखा गया है, परंतु जाच नहीं होने के कारण वार्ड सदस्य एवं उनके स्वजनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। सिराजाबाद पंचायत के मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 14 वार्ड में से 11 वार्ड का काम अब भी अपूर्ण है। कुछ पैसे के अभाव में तो कुछ ठेकेदारों की लापरवाही के कारण काम नहीं हो पा रहा है। गाव के लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। शुद्ध पानी आज भी पंचायत में लोगों के समक्ष जटिल समस्या हो गई है, परंतु अधिकारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, डिहुली पंचायत में वार्ड सदस्यों द्वारा राशि निकासी के बावजूद भी काम आज तक अधूरा है। उनके द्वारा कार्य को पूर्ण नहीं किया गया जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर आरोप लगाया कि पैसा निर्गत नहीं करने के कारण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि मुखिया ने इस संदर्भ में स्पष्ट रूप से पत्र भेजकर आगाह किया था कि कार्य का अभिश्रव पंचायत कार्यालय में जमा कर दें ताकि शेष राशि निर्गत की जा सके। परंतु वार्ड सदस्यों द्वारा अबतक अभिश्रव नहीं जमा कराया गया और नहीं कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्जन

ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में कार्रवाई की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर संबंधित पंचायत की कार्य एजेंसी पर कार्रवाई होगी।

आनंद मोहन, बीडीओ – सकरा

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD