महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार से एलएस कॉलेज कैंपस में पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो के तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है। भव्य पंडाल बनकर लगभग तैयार है। 18 अक्टूबर तक यह आयोजन होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि कुलपति डॉ. आरके मंडल के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, प्राचार्य प्रो. ओपी राय मौजूद रहेंगे। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी जी के संदेशों और आदर्शों- स्वच्छता, खादी, श्रमदान, स्वालंबन, स्वदेशी, सत्याग्रह, सत्य-अहिंसा को आमजन तक ले जाना है।
इस पांच दिवसीय अभियान के दौरान चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रांकन, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पौधरोपण आदि होंगे। भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों का स्टॉल भी लगेगा। जहां सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सूचना ब्यूरो (पीआईबी) सह लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो, पटना के अपर महानिदेशक एसके मालवीय (आईआईएस), दूरदर्शन न्यूज़ सह लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो, पटना, के निदेशक विजय कुमार (आईआईएस), क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीतामढ़ी जावेद अंसारी (आईआईएस) दूरदर्शन न्यूज के स्थानीय संवादाता संतोष कुमार मौजूद रहेंगे।
Input : Daink Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)