बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रविवार को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ती प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी चौबे का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सोते हुए दिखाई दिए थे.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अश्विनी चौबे की खिंचाई कर रहे हैं.वीडियो वायरल होने के बाद अश्विनी चौबे की ओर से सफाई आई है. सोमवार को संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं मनन चिंतन भी करता हूं न, मैं सो नहीं रहा था।
#WATCH MoS Health and Family Welfare, Ashwini Kumar Choubey on reports of him sleeping during a media briefing of Union Health Minister on Bihar AES deaths: Main manan chintan bhi karta hoon na, main so nahi raha tha. pic.twitter.com/i9p8e37cJJ
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बता दें, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी हैं. वहीं मरीजों की सख्या 414 तक पहुंच हुई है, जिसमें सिर्फ एसकेएमसीएच में ही 83 बच्चों की मौत हो गई है और केजरीवाल अस्पताल में 17 मासूम दम तोड़ चुके हैं।
Input : Aaj tak