गुरुवार को देर शाम अपने समर्थकों के साथ मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मड़वन प्रखंड के पकड़ी गांव स्थित मृतक रोनोजीत कुमार पासवान उर्फ जॉन के आवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार
परिजनों से किया मुलाकात, बंधाया ढांढस , कहां रोनो जीत के हत्यारे को कराएंगे शीघ्र गिरफ्तार। वही पीड़ित परिवार को दिलाएंगे सरकारी मुआवजा एवं आश्रितों को नौकरी।
पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने कहा की कांटी में नहीं चलेगी हत्या की राजनीत, मैं हारा जरूर हूं मरा नहीं हूं।
हम आ गए हैं जिनके बाजू में है ताकत आ जाए मैदान में हमारी ताकत को सब लोग जानते हैं कैसे कार्रवाई होती है हम जानते हैं
कल परिजनों के साथ मिलेंगे जिलाधिकारी से, उन्हें कराएंगे पूरी घटना से अवगत। नौकरी एवं मुआवजा का करेंगे मांग। मृतक के परिजनों से मिलने के वक्त भारी संख्या में मौजूद थे अजीत समर्थक।