मुजफ्फरपुर : आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्रायल के लिए जिले के सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी सरफराज अशरफ को आमंत्रित किया है। जानकारी भारती क्लब के सचिव जयप्रकाश ने दी। 25-26 दिसंबर को राजस्थान रायल ने भी सरफराज को ट्रायल के लिए बुलाया था, अब किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन और चार जनवरी को होने वाले ट्रायल के लिए सरफराज अशरफ को बुलाया है। सरफराज अशरफ रविवार को बेंगलुरु रवाना होंगे।
#AD
#AD