प्रधानमंत्री के 30 अप्रैल को संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम आलोक रंजन घोष ने पताही हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को बताया गया कि कार्यक्रम की तैयारी ब्लू बुक के अधीन सुरक्षा मानकों पर किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में स्टेज कहां बनेगा, पंडाल निर्माण किस प्रकार किया जाएगा, सुरक्षा मानकों को लेकर निर्माण जैसे सभी कार्यों का निष्पादन जिला प्रशासन की देखरेख में होगा। वहीं, सभी खर्च का वहन पार्टी करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पुलिस विभाग से विचार-विमर्स के बाद तय किया गया कि पताही हवाई अड्डे की चहारदीवारी को आवश्यकता अनुसार कई जगहों पर तोड़ा जाएगा। कुछ जगहों पर दीवार बनाई भी जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को हवाई अड्डे की साफ-सफाई के साथ पानी की बेहतर व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, भवन प्रमंडल के अधिकारी मौजूद थे।
Input : Live Hindustan