मुजफ्फरपुर :बिजली तार टूटने से लाखों के नुकसान होने पर तुर्की थाने में बिजली विभाग के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। कुढ़नी प्रखंड के गोरैया गांव निवासी दीपक कुमार ने दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा है कि बिजली के तार टूटने से दोपहर दो बजे उनके दोनों भाइयों का घर जलकर राख हो गया। खेत में लगे 30 कट्ठे का गेहूं जलकर बर्बाद हो गया। अगरबत्ती बनाने वाली दो लाख की अधिक की मशीन जल गई। इसके साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं आभूषण जल गए। आर्थिक नुकसान के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार माना है। उन्होंने कहा कि, कई बार तार बदलने की शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी लगातार अनसुनी करते रहे। इस बीच यह घटना घट गई।

इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

मेंटेनेंस को लेकर मिस्कॉट इलाके के अघोरिया बाजार फीडर में मंगलवार की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, नयाटोला पावर सब स्टेशन के हॉस्पिटल रोड फीडर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तथा माड़ीपुर के इमरजेंसी फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी।

सुबह से शाम तक बिजली गुल रहने से मची हाहाकार

एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन में ब्रेकर लगाने के लिए विभाग द्वारा शटडाउन लिया गया था। लेकिन सुबह से शाम तक लगातार बिजली गुल रहने से अहियापुर इलाके में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा। बाद में धीरे-धीरे सभी फीडरों को चालू किया गया। इधर, रोहुआ रोड में किसी वाहन के धक्के से पोल टूट गया। इसे लेकर कई घंटे बिजली बंद रही। अघोरिया बाजार फीडर के पड़ाव पोखर लेन में सुबह से शाम तक बिजली गायब रही।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD