मुजफ्फरपुर । मशहूर टीवी कलाकार कपिल शर्मा के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में सोमवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड निवासी संजीव कुमार ने दाखिल किया है।
परिवाद में स्वर्ग व नरक के द्वार कार्यक्रम में देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक प्रसारण किए जाने का आरोप लगाया गया है। सीजेएम ने परिवाद को सुनवाई के लिए रखा है। इसके लिए चार मई की तारीख मुकर्रर की है।
स्वर्ग व नरक का द्वार के 126 वें एपीसोड को बताया आपत्तिजनक
परिवाद में अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा है कि एक निजी टीवी चैनल पर चल रहे कपिल शर्मा शो के तहत 28 मार्च को स्वर्ग और नरक का द्वार के 126 वें एपीसोड का प्रसारण किया गया। इसमें देवी-देवताओं का उपहास उड़ाया गया। आरोप लगाया गया है कि कपिल शर्मा ने साजिश के तहत जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए इस एपीसोड का प्रसारण किया।
Input : Dainik Jagran