कोरोना काल में पांच राज्यों में कराए जा रहे चुनाव के खिलाफ मुजफ्फरपुर अपने आवास पर नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी धरने पर बैठे हैं. एक दिवसीय धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक विजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव नहीं होना चाहिए था. चुनाव को टाल देना चाहिए था.
वहीं बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को भी टालने की बात करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लोग बचेंगे तभी ना चुनाव होगा. उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विधायक ने कहा कि मुजफ्फरपुर पताही कोविड सेंटर को चालू होना चाहिये.
500 बेड के इस अस्पताल में पिछले साल अच्छी व्यवस्था थी, लेकिन इसे बंद कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हज़ारों लोग पीड़ित हो रहे है. ये बड़ा दुखद स्थिति है. साथ ही लोगों से अपील किया कि दूरी बनाये, मास्क का उपयोग जरूर करें.
Input: Live Cities