लॉक डाउन में भी डॉक्टर नर्स व पुलिस की तरह मुजफ्फरपुर नगर निगम कर्मी भी 24 घंटे ड्यूटी में लगे हैं अस्पताल से लेकर शहर तक की सफाई कर रहे हैं कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसके लिए पूरे शहर को सैनिटाइज्ड करने की बड़ी जिम्मेदारी निगम कर्मियों को ही दी गई है,इसके अलावा गरीबों के बीच राशन का वितरण कराना हो या कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की खोजबीन घर घर जाकर करनी हो सभी काम में नगर निगम के कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है वर्तमान में नगर निगम के एक कर्मचारी पहले से दिए गए दायित्वों के अलावा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद कई तरह के नए नए दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं,सरकार ने उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा भी दे दिया है लेकिन सुविधा शून्य के बराबर उन्हें दी गई है।
ऐसे में धीरे-धीरे नगर निगम के 1500 कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है दबी जुबान कर्मी सरकार से डॉक्टर,स्वास्थ्य व पुलिसकर्मी की तरह बीमा की मांग करने लगे हैं स्थानीय स्तर पर उठे यह मांग पटना कर्मचारी महासंघ तक भी पहुंच गया है।
नगर निगम के कर्मचारियों की सातवां वेतनमान देने सहित वर्ष 1990 से पहले संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित करने आदि की मांग को लेकर राज्य भर के नगर निगम कर्मचारी 3 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के पहले संक्रमण को लेकर देशभर में घोषित लॉक डाउन के बीच कर्मियों ने अपने आंदोलन को महासंघ के आह्वान पर तत्काल स्थगित कर दिया है लेकिन लॉक डाउनलोड धीमे सरकार व प्रशासन से मिले हर तरह के दायित्वों का निर्वहन करते हुए कर्मचारी सुबह शाम ड्यूटी पर जाने वह जाने के वक्त ताली बजा विरोध जता रहे हैं।