कोरोना संक्रमण को देखते हुए धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। गरीब स्थान मंदिर में शिवलिंग पर अरघा लगाया गया है। वहीं बाहर बजने वाले घंटा पर कपड़ा बांध दिया गया है। प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। मंदिर में सैनिटेशन मशीन भी लगा दिया गया है। भक्तों से अनुरोध किया जा रहा है कि बिना मास्क के प्रवेश नहीं करना है।
मां बगलामुखी मंदिर के महंत आचार्य अजीत ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करते समय भक्तों को सेनीटाइज कराया जाएगा। यहां भी घंटा को बांध दिया गया है। रमना स्थित देवी मंदिर और ब्रह्मपुरा मंदिर में भी सख्ती बढ़ी है। बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य संजय ओझा ने बताया कि मंदिर में प्रवेश पर रोक रहेगी। बाहर से ही भक्त बाबा का दर्शन कर सकेंगे। मास्क लगाकर ही मंदिर में आना है। जो भक्त बिना मास्क के आएंगे उन्हें मंदिर की ओर से मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। देवी मंदिर के पुजारी आचार्य अमित तिवारी ने बताया है कि मंदिर में भक्तों के प्रवेश के दौरान सख्ती से शारिरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है।
Input: Dainik Jagran