मुजफ्फरपुर में मानों बिमारियों का मौसम हैं। ऐसे में साफ-सफाई पर ध्यान देना हमारी और प्रसाशन दोनों की जिम्मेवारी हैं। परन्तु मुजफ्फरपुर के रिहायशी इलाके मिठनपुरा में भूस्वामी द्वारा नालें का कचरा सड़क पर यूं जमा कर देना कितना सही है ? प्रशासन इसपर संज्ञान लें क्योंकि यें शहरवासियों के स्वास्थ का सवाल है।