बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और बीजेपी मंगलवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. इस बीच न्यूज़ 18 को जेडीयू और बीजेपी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दोनों पार्टियों ने अपने सीनियर नेताओं समेत कई मंत्रियों के टिकट को भी बरकरार रखा है.
जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की सूची
निखिल मंडल होंगे मधेपूरा से जेडीयू उम्मीदवार
आलम नगर से नरेंद्र नारायण यादव
महेश्वर यादव — गायघाट
विजेंद्र यादव— सुपौल
पूनम यादव — ख़गड़िया
चंद्रिका राय — परसा
आसमाँ परवीन — महुआ
ख़ुर्शीद आलम — सिकटा
वाल्मीकीनगर — रिंकु सिंह
माँझी —- गौतम सिंह
लेसी सिंह — धमदाहा
सुनीता सिंह चौहान — बेलसंड
इसके अलावा महेश्वर हज़ारी — कल्याणपुर, रमेश ऋषिदेव — सिंहेश्वर, मदन सहनी — बहादुरपुर से भी चुनाव लड़ने की खबर है. दूसरी ओर राजद में भी दूसरे दिन सिंबल बंटने का काम जारी है तो वहीं भाजपा से भी कई चेहरों के टिकट कंफर्म होने की खबर है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पटना की सात समेत इन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है.
बीजेपी से संभावित उम्मीदवारों की सूची
राणा रणधीर सिंह मधुबन
प्रेम कुमार गया
प्रमोद कुमार मोतिहारी
विजय सिन्हा लखीसराय
कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी
ब्रजकिशोर बिंद चैनपुर
नंदकिशोर यादव पटना साहिब
रामनारायण मंडल बांका
लौरिया से विनय बिहारी
बेतिया से रेणु देवी
रामनगर भागीरथी देवी
रक्सौल अजय सिंह
ढाका पवन जयसवाल
राघोपुर सतीश राय
हाजीपुर अवधेश पटेल
छातापुर से नीरज बबलू
कटिहार से तारकिशोर प्रसाद
बिजय खेमका- पूर्णिया
संजय सराबगी- दरभंगा
जिवेश मिश्रा- जाले
श्रेयशी सिंह- जमुई
मनोज शर्मा- गोह
रिंकी पांडेय- भभुआ
निरंजन राम मोहनिया
Input: News18